Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. धर्म संसद: सनातन बोर्ड गठन की मांग को लेकर साधु-संतों ने भरी हुंकार, कहा-समान नागरिक संहिता ज़रूरी

धर्म संसद: सनातन बोर्ड गठन की मांग को लेकर साधु-संतों ने भरी हुंकार, कहा-समान नागरिक संहिता ज़रूरी

देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में पशुओं की चर्बी के मिलने का मसला बड़ा मुद्दा है ,ये घटना दुबारा न हो सके इसलिए हमें " सनातनी बोर्ड" चाहिए,हम इस मंच से मांग करते हैं।

Reported By : Manish Prasad Edited By : Niraj Kumar Published : Nov 17, 2024 0:09 IST, Updated : Nov 17, 2024 0:09 IST
धर्म संसद
Image Source : INDIA TV धर्म संसद

नई दिल्ली: राजधानी  दिल्ली में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने सनातन धर्म संसद बुलाई। इस धर्म संसद में शामिल होने के लिए तमाम बड़े नेताओं जैसे मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, जेपी नड्डा, अखिलेश यादव को भी निमंत्रण भेजा गया था। धर्म संसद में वक्फ बोर्ड की तर्ज पर सनातन बोर्ड के गठन की मांग की जा रही है। लव जिहाद-गौहत्या और कृष्ण जन्मभूमि भी इस धर्म संसद का एजेंडा था।

धर्म संसद में 13 अखाड़ों से संतों के साथ ही हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वाराणसी , इत्यादि कई शहरों, गांवों के लोग इसमें शामिल हुए। देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में पशुओं की चर्बी के मिलने का मसला बड़ा मुद्दा है ,ये घटना दुबारा न हो सके इसलिए हमें " सनातनी बोर्ड"  चाहिए,हम इस मंच से मांग करते हैं। अगर सनातन बोर्ड की स्थापना होती है तो हमारी सनातनी परंपरा, गौ माता से जुड़े मामले, धर्मांतरण कराने का मसला सुलझेगा। जिन लोगों ने प्रसाद में मिलावट किया है ,उन्हें सजा मिलना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि हमें मथुरा में ठाकुर जी के मंदिर के लिए जुटना होगा । हिंदू बच्चियों का विवाह हिंदू धर्म में ही होना चाहिए। जो कंपनियां हलाल सर्टिफिकेट लेकर समान बेचने का काम करती है , हमें उस मामले को भी ध्यान रखना होगा । उन्होंने कहा- बहुत सह लिया , लेकिन अब नहीं सहेंगे, हिंदू हक लेकर रहेंगे,ये नारा पाकिस्तान तक पहुंचना चाहिए, जोर से ये नारा लगाएं।

लोकेश मुनि

जैन मुनि लोकेश मुनि ने कहा कि केंद्र सरकार को जल्द से जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून पर काम करके उसे लागू करना चाहिए।  उन्होंने कहा कि पूरे जैन धर्म समुदाय का इस सनातन धर्म संसद को समर्थन है। 

शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती 

मुख्य अतिथि के तौर पर द्वारका शारदा पीठाधीश्वर परम पूज्य जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि राम जन्म भूमि की तरह श्री कृष्ण जन्मभूमि भी हमें मिलना चाहिए , ज्ञानवापी भी।प्रत्येक ज़िले में आंदोलन करें । उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण हिन्दू पर है बाकियों पर नहीं है । 

राजू दास, महंत, हनुमान गढ़ी

हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास ने कहा कि देश के कोने-कोने से संत हज़ार कदम चलने के लिए तैयार हैं।कुंभ में भी ऐसा आयोजन हो कि सरकार को उस पर चिंता करनी चाहिए। जो अलख देवकीनंदन ठाकुर जी ने जगाई है उसे आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि अब वोट जिहाद भी शुरू हो गया है। चुनाव जीतते ही लोग बोलने लगते हैं- हिंदू हिंसक हैं। बांग्लादेश में आज हिंदुओं के साथ क्या हो रहा है? हम सब देख रहे हैं। इसलिए चेतने की ज़रूरत है। जब आप संतों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलने के लिए तैयार हो जाओगे तब सनातन बोर्ड का गठन हो पाएगा।

पंडित प्रदीप मिश्रा 

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा-अब हमें आपको जगाने की जरुरत नहीं आपको जागने की जरूरत है। अभी हम पूछेंगे कि सनातनियों के घर में कितने तलवार हैं,कितने बरछी हैं ? इक्के दुक्के लोगों के घर में होगा, उसमें भी जंग लगा होगा। पंडित प्रदीप मिश्रा ने मौलाना तौकीर राजा पर बोला हमला और कहा-'अभी एक विधर्मी ने जयपुर में बोला कि हमने अपने युवाओं को रोक रखा है लेकिन उसे ये नहीं पता है कि हमारी कथाओं में लाखों लोग आते हैं और हमारे एक आदेश पर वो भी बहुत कुछ कर सकते हैं।'

डॉ. राम विलास वेदांती

डॉ. राम विलास वेदांती ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष अशोक सिंघल जी ने जिस तरह से राम मंदिर आंदोलन के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान से शुरू किया था, उसी तरह देवकी नंदन ठाकुर जी ने सनातन बोर्ड के गठन के लिए दिल्ली में दिव्य आयोजन शुरू किया है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर अगर सबसे पहले कोई बोला तो हमारे देश के प्रधानमंत्री ने बोला, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोला। देश को बचाने के लिए सनातन धर्म की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विश्व के किसी भी देश में वक़्फ़ बोर्ड नहीं है, सिर्फ भारत में है। आज इस देश के अंदर समान नागरिक संहिता ज़रूरी है। आज यूपी में मुसलमानों की आबादी 19 फ़ीसदी है, लेकिन वो अल्पसंख्यक हैं। इनका अल्पसंख्यक दर्जा ख़त्म किया जाना चाहिए। वक़्फ़ बोर्ड को सरकार ख़त्म करे और सनातन बोर्ड का गठन करे। उन्होंने कहा कि मक्का मदीना में जब गैर मुस्लिम प्रवेश नहीं कर सकता तो कुंभ मेला में भी किसी भी मुसलमान की जरूरत नहीं है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement