Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'भाई दिल से बुरा लगता है' वाले वीडियोज से फेमस हुए देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत, सीएम बघेल ने जताया दुख

'भाई दिल से बुरा लगता है' वाले वीडियोज से फेमस हुए देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत, सीएम बघेल ने जताया दुख

'भाई दिल से बुरा लगता है' वाले वीडियोज से फेमस हुए कॉमेडियन देवराज पटेल की मौत पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jun 26, 2023 18:51 IST, Updated : Jun 26, 2023 19:08 IST
Devraj Patel
Image Source : FILE देवराज पटेल

रायपुर: 'भाई दिल से बुरा लगता है' वाले वीडियोज से फेमस हुए कॉमेडियन देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत हो गई है। उनकी मौत पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने दुख जताया है। ये सड़क हादसा आज लाभांडी के पास हुआ, जिसमें एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में यूट्यूबर देवराज पटेल की मौत हो गई। घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है। बाइक देवराज का दोस्त चला रहा था और देवराज बाइक के पीछे बैठे थे। इस हादसे में देवराज का दोस्त घायल हुआ है।

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा, "दिल से बुरा लगता है से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए. इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है. ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति:"

सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर

सोशल मीडिया पर देवराज के लाखों फॉलोअर हैं। उनके यूट्यूब पर भी लाखों सब्सक्राइबर हैं। वे ज्यादातर कॉमेडी वीडियो बनाते थे। फेमस यूट्यूबर भुवन बाम के साथ भी देवराज पटेल ने ढिंढोरा वेबसीरीज में काम किया था। 

इस वेबसीरीज में देवराज का ‘दिल से बुरा लगता है भाई’ डायलॉग काफी फेमस हुआ था। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी देवराज से मुलाकात की थी। वहीं आत्मानंद स्कूल में शिक्षा को लेकर भी देवराज ने एक शॉर्ट वीडियो बनाया था।

देवराज ने सीएम बघेल के साथ भी बनाया था वीडियो 

महासमुंद जिले के रहने वाले यूट्यूबर देवराज पटेल ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात के दौरान भी एक वीडियो बनाया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में देवराज कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में दो ही लोग फेमस हैं, एक मैं और एक मोर काका। इसके बाद सीएम अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे। देवराज ने चार घंटे पहले भी एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने सभी को बाय कहा था। (रिपोर्ट: सिकंदर खान)

ये भी पढ़ें: 

मुंबई: ठाकरे गुट के नेताओं ने BMC के असिस्टेंट इंजीनियर के साथ की मारपीट, जमकर हुआ हंगामा

'देश को बेचना चाहती है बीजेपी, जल्द गायब हो जाएंगे उनके डबल इंजन', CM ममता बनर्जी का बड़ा बयान

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement