Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं को नहीं मिलेगी 'हर की पौड़ी' पर एंट्री, कोरोना को देखते हुए लिया गया फैसला

मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं को नहीं मिलेगी 'हर की पौड़ी' पर एंट्री, कोरोना को देखते हुए लिया गया फैसला

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने 'मकर संक्रांति' पर श्रद्धालुओं के स्नान पर रोक लगा दी है। साथ ही 14 जनवरी को 'हर की पौड़ी' पर भी श्रद्धालुओं की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 11, 2022 11:04 IST
गंगा में स्नान नहीं कर पाएंगे श्रद्धालु- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE PHOTO गंगा में स्नान नहीं कर पाएंगे श्रद्धालु

Highlights

  • रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा
  • पुलिस को इसका सख्ती से पालन करवाने के आदेश दे दिए गए
  • 14 जनवरी को 'हर की पौड़ी' पर भी श्रद्धालुओं की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने 'मकर संक्रांति' पर श्रद्धालुओं के स्नान पर रोक लगा दी है। साथ ही 14 जनवरी को 'हर की पौड़ी' पर भी श्रद्धालुओं की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा और पुलिस को इसका सख्ती से पालन करवाने के आदेश दे दिए गए हैं। हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने इसको लेकर एक आदेश जारी किया है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में सोमवार को 1292 नए संक्रमित मिले थे। वहीं पांच मरीज की मौत हुई थी। कुल मृतकों की संख्या 7429 हो गई है। संक्रमण दर 07.57 प्रतिशत हो गई है। जबकि 294 संक्रमित ठीक हुए हैं। 5009 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। कुल संक्रमितों की संख्या 352177 हो गई है। राज्य में कुल 332949 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी दर 94.54 प्रतिशत दर्ज की गई। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 441 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।

नैनीताल में 220, हरिद्वार में 254, पिथौरागढ़ में 12, अल्मोड़ा में 36, ऊधमसिंह नगर में 193, चंपावत में 07, टिहरी में 28, उत्तरकाशी में 09, बागेश्वर में 07, पौड़ी में 56, चमोली में 15, रुद्रप्रयाग में 14 संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या घटी है।

इसके अलावा ऋषिकेश में भी कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सभी घाटों पर स्नान पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बाद 14 जनवरी को श्रद्धालु स्नान नहीं कर पाएंगे। दरअसल कोरोना के बढ़ते मामलों को काबू करने के लिए ये फैसला लिया गया है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement