Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. चारधाम यात्रा के लिए भक्तगण कर लें तैयारी, वरना इन मुसीबतों का करना होगा सामना

चारधाम यात्रा के लिए भक्तगण कर लें तैयारी, वरना इन मुसीबतों का करना होगा सामना

चारधाम यात्रा अभी यात्रा शुरू भी नहीं हुई है, मगर यात्रा रूट पर लगे सभी वाहन फुल हो गए हैं। यहां तक कि जीएमवीएन के ज्यादातर गेस्ट हाउस भी बुक हो चुके हैं। पर्यटकों को वाहनों की बुकिंग के लिए 15 दिन बाद का समय दिया जा रहा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 09, 2022 15:53 IST
Kedarnath temple- India TV Hindi
Image Source : PTI Kedarnath temple

देहरादून: चारधाम यात्रा करने की चाह रखने वाले यात्री अभी से वाहन से लेकर होटल और गेस्ट हाउस बुक करा लें, क्योंकि आने वाले समय में उन्हें इसके लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। चारधाम यात्रा अभी यात्रा शुरू भी नहीं हुई है, मगर यात्रा रूट पर लगे सभी वाहन फुल हो गए हैं। यहां तक कि जीएमवीएन के ज्यादातर गेस्ट हाउस भी बुक हो चुके हैं। पर्यटकों को वाहनों की बुकिंग के लिए 15 दिन बाद का समय दिया जा रहा है। तीन मई को गंगोत्री-यमुनोत्री, छह मई को केदारनाथ और आठ को बदरीनाथ के कपाट खुलेंगे, जबकि 22 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुलेंगे।

जीएमवीएन के कर्मचारी नेता सूर्यप्रकाश कोठारी ने कहा, "चारधाम यात्रा रूट पर जीएमवीएन के 25 गेस्ट हाउस हैं, जो मई तक फुल हैं। चारधाम टूर से संबंधित शेड्यूल पैकेज में नौ दिन का ट्रैवलिंग पैकेज 31,500 रुपये (पार्किंग और पांच फीसदी जीएसटी अलग से रहेगा) है। इसमें ड्राइवर चारों धाम ले जाएंगे। बस के टूर अलग से चलते रहेंगे। इनोवा के टूर फुल हो चुके हैं। यमुनोत्री वैली में बड़कोट में तीन गेस्ट हाउस, हनुमान चट्टी, फूलचट्टी, जानकी चट्टी, बड़कोट, गंगोत्री रूट पर उत्तरकाशी, मनेरी, हर्षिल, गंगोत्री में दो गेस्ट हाउस बंगले, केदारनाथ रूट पर रुद्रप्रयाग, गुप्तकाशी, रामपुर, सोनप्रयाग, गौरीकुंड, केदारनाथ, स्वर्गारोहिणी, बदरीनाथ रूट पर कर्णप्रयाग, पीपलकोटी, जोशीमठ, बदरीनाथ में गेस्ट हाउस फुल हो चुके हैं।"

गढ़वाल टैक्सी सर्विस के संचालक टी.पी. सिंह ने कहा, "चारधाम के लिए हमारे पास मई तक एक भी वाहन उपलब्ध नहीं है। इनोवा का नौ दिन का किराया 49,500 रुपये है। इसमें भी पार्किंग और पांच फीसदी जीएसटी अलग से देना होगा। लगभग सभी रूट की बुकिंग फुल है। एक धाम में न्यूनतम तीन दिन फोर सीटर वाहन का किराया 10,500 रुपये निर्धारित किया गया है। दिल्ली, देहरादून, हरिद्वार से यात्रा चल रही है। इनोवा तीन दिन के लिए 16,500 रुपये में उपलब्ध है। ज्यादातर जगह बुकिंग फुल हैं, इसलिए 10 से 15 दिन पहले बुकिंग करानी आवश्यक है।"

कोठारी ने कहा, "जीएमवीएन ने गेस्ट हाउस की छह करोड़ से ज्यादा की एडवांस बुकिंग की है। कई अन्य रूटों पर भी एडवांस बुकिंग चल रही है। फिलहाल हमारे पास जून तक ऑक्यूपेंसी फुल है। अब हम सितंबर-अक्तूबर के लिए बुकिंग कर रहे हैं। कोविड के चलते जो संकट आया था, वो काफी हद तक दूर हो गया है। जिस तरह बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं, उससे उम्मीद है कि सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे।"

वहीं, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा, "कोरोना के चलते पिछले दो ढाई साल पर्यटन सेक्टर बहुत अधिक प्रभावित हुआ है। इस दौरान सभी कारोबारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। अब स्थिति सामान्य हो रही है और बड़ी संख्या में पर्यटकों ने होटल बुक करवाए हैं। गाड़ियों की बुकिंग भी बहुत अच्छी है, जिसमें 100 ऑक्यूपेंसी है। चारधाम हमारी लाइफ लाइन है। उससे हमारे लाखों परिवारों का चूल्हा-चौका चलता है।"

(इनपुट- एजेंसी)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement