Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. चोरी-छिपे तिरुमाला मंदिर का वीडियो बनाने वाला भक्त गिरफ्तार

चोरी-छिपे तिरुमाला मंदिर का वीडियो बनाने वाला भक्त गिरफ्तार

तिरुपति के पास प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर मंदिर में सुरक्षा उल्लंघन के आरोप में एक भक्त को गिरफ्तार किया गया है।

Edited By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : May 12, 2023 19:04 IST, Updated : May 12, 2023 20:09 IST
भक्त हुआ गिरफ्तार।
Image Source : PTI भक्त हुआ गिरफ्तार।

तिरुपति के पास प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर मंदिर में सुरक्षा उल्लंघन के आरोप में एक भक्त को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) की सतर्कता शाखा ने उस भक्त को पकड़ा, जिसने 7 मई को गर्भगृह के गोल्ड-प्लेटिड गोपुरम आनंद निलयम का वीडियो बनाया था। टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी ए.वी. धर्म रेड्डी ने शुक्रवार को खुलासा किया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खम्मम के श्रद्धालु राहुल रेड्डी की पहचान की गई, और बाद में उसे पकड़ लिया गया। तिरुपति पुलिस उससे पूछताछ करेगी। रेड्डी ने कहा कि उस दिन जांच में चूक के लिए स्कैनिंग क्षेत्रों में ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षा कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू की जाएगी।

गर्भगृह के चारों ओर घूमकर बना रहा था वीडियो

भक्त ने सभी सुरक्षा जांच पास कर ली और फिर भी एक छिपे हुए कैमरे के साथ मंदिर के आंतरिक क्षेत्र में पहुंचने में सफल रहा। भक्त ने गुप्त रूप से आनंद निलयम और विमाना पराक्रम के मुख्य गर्भगृह के चारों ओर एक मार्ग का वीडियो बनाया था। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद 8 मई को यह मामला सामने आया था। वीडियो सामने आने के बाद टीटीडी ने जांच के आदेश दिए क्योंकि मंदिर के अंदर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। टीटीडी की सतर्कता और सुरक्षा शाखा (विंग) ने इस घटना को गंभीरता से लिया और आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। टीटीडी के मुख्य सतर्कता और सुरक्षा अधिकारी (सीवीएसओ) डी. नरसिम्हा किशोर ने कहा था कि 7 मई को तिरुमाला में भारी बारिश हुई और पहाड़ी शहर में दो घंटे तक बिजली गुल रही। उन्हें शक है कि उस दौरान भक्त पेन कैमरा लेकर घुसने में कामयाब रहे।

मंदिर में बढ़ाई गई सख्ती

इस बीच, धर्मा रेड्डी ने कहा कि सीवीएसओ को निर्देश दिया गया कि वह हवाई अड्डे के मॉडल की तरह अधिक मशीनीकृत और तत्काल जांच का अध्ययन करे, ताकि स्कैन क्षेत्र में पूरी तरह से जांच के बाद एक घंटे में 5,000-5,500 श्रद्धालुओं को दर्शन प्रदान किए जा सकें। धर्मा रेड्डी ने कहा कि इसके लिए हमने केंद्र और राज्य की आईबी टीमों से भी सलाह ली है, जो अगले सप्ताह तिरुमाला का दौरा करेंगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement