Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. विमानों के उड़ान में बाधा डाल रहा घना कोहरा, दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से अधिक उड़ानों में देरी

विमानों के उड़ान में बाधा डाल रहा घना कोहरा, दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से अधिक उड़ानों में देरी

दिल्ली इन दिनों घने कोहरे की चपेट में है। बाकी दिनों की अपेक्षा राजधानी दिल्ली में आज ज्यादा ठंड पड़ रही है और बेहद घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है। इस कारण दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली 100 उड़ाने देरी से चल रही हैं।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jan 15, 2025 11:15 IST, Updated : Jan 15, 2025 11:15 IST
Dense fog is hampering flight operations more than 100 flights delayed at Delhi airport
Image Source : PTI प्रतीकात्मक तस्वीर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दिल्ली-एनसीआर में आज भीषण कोहरा देखने को मिला। इस कारण विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम है। इस कारण सड़कों पर गाड़ियां धीमी रफ्तार से चल रही हैं। इसके अलावा कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। घने कोहरे के कारण ही दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों में देरी देखने को मिल रही है। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अबतक किसी भी उड़ान के मार्ग परिवर्तन या रद्द किए जाने की सूचना नहीं है।

इंडिगो ने बताया विमान के उड़ान में क्यों हो रही देरी

‘इंडिगो’ ने सुबह आठ बजकर 18 मिनट पर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली में कम दृश्यता और कोहरे के कारण कुछ देरी हो सकती है। हम मौसम पर करीब से नजर रख रहे हैं और आपको सुरक्षित एवं सुचारू रूप से आपके गंतव्य तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।’’ दिल्ली हवाई अड्डा के संचालक ‘डायल’ ने कहा कि हवाई अड्डे पर विमानों का उतरना और उड़ान भरना जारी है, लेकिन ‘सीएट तीन’ के अनुपालन दायरे से बाहर उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। ‘सीएटी तीन’ की सुविधा कम दृश्यता की स्थिति में उड़ान संचालन की अनुमति देती है। 

दिल्ली एयरपोर्ट पर देरी से उड़ रहीं फ्लाइट्स

‘फ्लाइटराडार24 डॉट कॉम’ पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, बुधवार को 100 से अधिक उड़ानें देरी से संचालित हुईं। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन लिमिटेड (डायल) ने सुबह सात बजकर 35 मिनट पर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। किसी भी असुविधा के लिए हमें गहरा खेद है।’’ राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का संचालन करता है। बता दें कि इससे पहले बीते दिनों भी इसी तरह से कई विमानों की उड़ान में देरी देखने को मिली थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement