Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सावरकर के नाम पर बनेगा DU का नया कॉलेज, पीएम मोदी रख सकते हैं आधारशिला

सावरकर के नाम पर बनेगा DU का नया कॉलेज, पीएम मोदी रख सकते हैं आधारशिला

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आगामी तीन जनवरी को वीर सावरकर के नाम पर डीयू के नए कॉलेज की आधारशिला रखने की संभावना जताई जा रही है। इस कॉलेज की अनुमानित लागत 140 करोड़ रुपये होने जा रही है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jan 02, 2025 6:48 IST, Updated : Jan 02, 2025 8:47 IST
वीर सावरकर को नमन करते हुए पीएम मोदी।
Image Source : PTI वीर सावरकर को नमन करते हुए पीएम मोदी। (फाइल फोटो)

देश की राजधानी दिल्ली में जल्द ही स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के नाम पर नया कॉलेज स्थापित होने की संभावना है। संभावना जताई जा रही है कि आगामी 3 जनवरी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस कॉलेज की आधारशिला रख सकते हैं। आपको बता दें कि पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली में दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के दो नए परिसरों का निर्माण होने वाला है। इसके साथ ही एक कॉलेज की  आधारशिला रखे जाने की भी संभावनाहै जिसका नाम वीर सावरकर के ऊपर रखा जा सकता है।

140 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत

दिल्ली विश्वविद्यालय के सूत्रों की ओर से वीर सावरकर के नाम पर नए कॉलेज के बारे में जानकारी दी गई है। बता दें कि इससे पहले साल 2021 में दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की ओर से नजफगढ़ में 140 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से सावरकर कॉलेज बनाने का अनुमोदन किया गया था। डीयू के सूत्रों ने बताया है कि कॉलेज की आधारशिला रखने के लिए पीएम मोदी को निमंत्रण दिया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से इस बारे में पुष्टि मिलने का इंतजार किया जा रहा है।

कहां बनेंगे पूर्वी और पश्चिमी परिसर?

दिल्ली विश्वविद्यालय के सूत्रों ने बताया है कि यूनिवर्सिटी के पूर्वी परिसर की स्थापना सूरजमल विहार में प्रस्तावित है और इसमें 373 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी। वहीं, विश्विद्यालय के पश्चिमी परिसर की स्थापना द्वारका में होगी।

इन नामों के भी प्रस्ताव

दिल्ली यूनिवर्सिटी की कार्यकारी परिषद ने साल 2021 में भाजपा की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज के नाम पर कॉलेज के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी थी। इसके अलावा डीयू को कुलपति को दो प्रस्तावित कॉलेजों के लिए नामों के चयन का अधिकार दिया गया था। इन नामों की लिस्ट में  स्वामी विवेकानंद, वल्लभभाई पटेल, अटल बिहारी वाजपेयी और सावित्रीबाई फुले जैसे नाम शामिल थे। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें-  पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मेमोरियल को लेकर सरकार ने की परिवार से चर्चा, दिए गए कुछ विकल्प


भारत-पाकिस्तान ने एक दूसरे को क्यों सौंपी परमाणु ठिकानों की जानकारी? यहां जानिए

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement