दिल्ली यातायात पुलिस ने रविवार को जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) स्टेडियम में होने वाली मैराथन से पहले यात्रा परामर्श जारी किया है। परामर्श के अनुसार, रविवार को जेएलएन स्टेडियम में ‘टफमैन हाफ मैराथन’ आयोजित की जाएगी जिसमें दिल्ली के करीब 5,000 लोगों के तीन श्रेणियों - 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और पांच किलोमीटर - में भाग लेने की संभावना है। इसमें कहा गया है कि रविवार को सुबह छह बजे से साढ़े आठ बजे तक भीष्म पितामह मार्ग, लोधी रोड, मैक्समूलर मार्ग, महर्षि रमण मार्ग, आर्च बिशप मार्ग, जेएलएन रोड, द्वितीय एवं चतुर्थ एवेन्यू रोड तथा मथुरा रोड पर यातायात के मार्ग को आवश्यकतानुसार विनियमित/परिवर्तित किया गया है।
दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी
इसमें कहा गया है कि यात्रियों से अनुरोध है कि वे सहयोग करें और यदि संभव हो तो इन सड़कों पर जाने से बचें तथा अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। परामर्श में कहा गया है कि जो लोग आईएसबीटी/रेलवे स्टेशन/हवाईअड्डे की ओर जा रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे पर्याप्त समय पहले निकलें और अपनी यात्रा की योजना सावधानीपूर्वक बनाएं। बता दें कि रविवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मैराथन का आयोजन किया जाएगा। यह इवेंट पेरिस ओलंपिक के लिए एक क्वालिफाइंग मीट के रूप में खेला जाएगा।
क्यों आयोजित हो रहा मैराथन
बता दें कि साल 2017 में एशियाई मैराथन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट थोनाकल गोपी पुरुषों के मैच में चुनौती पेश करेंगे। बता दें कि गोपी समेत तीन अन्य भारतीयों ने साल 2016 में आयोजित रियो ओलंपिक में पुरुष मैराथन में भाग लिया था। इस दौरान वे 25वें स्थान पर रहे थे। बता दें कि टोक्यों 2020 ओलंपिक में किसी भी भारतीय धावक ने मैराथन क्वालीफाई नहीं किया था। वहीं पिछले महीने आयोजित मैराथन में भारतीय एथीलीट पुरुष वर्ग में गोपी टी को पीछे छोड़ने वाले श्रीनू बुगाथा और अनीश थापा भी नई दिल्ली में आयोजित होने वाले मैराथन में भाग लेंगे।