Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ISIS की आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देते थे आरोपी, कोर्ट ने आरोपियों को दी ये सजा

ISIS की आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देते थे आरोपी, कोर्ट ने आरोपियों को दी ये सजा

दिल्ली की एक स्पेशल कोर्ट ने दो व्यक्तियों को आईएसआईएस की विचारधारा को भारत में बढ़ावा देने के आरोप में 5-5 साल कैद की सजा सुनाई है। साथ ही आरोपियों पर जुर्माना भी लगाया है।

Edited By: Avinash Rai
Published : Aug 24, 2023 18:47 IST, Updated : Aug 24, 2023 18:47 IST
Delhi special Court sentenced those who promoted ISIS terrorist activities in india got 5 years impr
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली की एक विशेष अदालत ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस की गतिविधियों को भारत में बढ़ावा देने के जुर्म में दो व्यक्ति कों सजा सुनाई है। गुरुवार को कोर्ट ने दोनों को पांच-पांच साल की कैद की सजा सुनाई है। बता दें कि दोनों व्यक्तियों अब्दुल बासित और अब्दुल कादिर को आईएसआईएस के साथ संबंध रखने और आईएसआईएस अबू धाबी मॉड्यूल के जरिए भारत विरोधी हिंसक एजेंडे को बढ़ावा देने के आरोप में 12 अगस्त 2018 को गिरफ्तार किया गया था। इस बाबत एनआईए के प्रवक्ता ने कहा कि विशेष अदालत ने उन्हें गैर कानून गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत अलग-अलग धाराओं में सजा सुनाई है। 

कोर्ट सुनाई कैद की सजा

अधिकारी ने कहा कि दोनों को पांच-पांच साल की जेल की सजा सुनाई गई है और दो-दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि एक अन्य मामले की जांच के दौरान गंभीर साजिश का पता चलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर एनआईए ने 28 जनवरी 2016 को मामला दर्ज कर अपनी छानबीन शुरू की थी। अधिकारी ने कहा कि एनआईए ने तब तीन भारतीय नागरिकों शेख अज़हर अल इस्लाम सत्तार शेख, मोहम्मद फरहान मोहम्मद रफीक शेख और अदनान हुसैन द्वारा रची गई एक आपराधिक साजिश का पता लगाया था। ये सभी इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के सदस्य थे। 

आईएसआईएस अबूधाबी मॉड्यूल से था लिंक

प्रवक्ता ने कहा कि इन तीनों लोगों ने अन्य अज्ञात लोगों के साथ मिलकर आतंकी हमलों की साजिश रचने और उन्हें अंजाम देने के वास्ते भारत और भारत के बाहर रहने वाले भोले-भाले भारतीय मुस्लिम युवाओं की पहचान कर, उन्हें भड़काने, कट्टर बनाने और प्रशिक्षण देने की साज़िश रची। अधिकारी ने कहा कि एनआईए ने 25 जुलाई 2016 को तीनों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। 2017 में, तीनों ने एनआईए विशेष अदालत के समक्ष आरोप स्वीकार कर लिए थे। एनआईए ने कहा कि इन लोगों के बारे में और जांच करने पर पता चला कि अब्दुल बासित भी आईएसआईएस अबू धाबी मॉड्यूल का हिस्सा था। 

आईएसआईएस से ऐसे जुड़ा आरोपी

प्रवक्ता ने कहा, "वह बड़ी आपराधिक साजिश के तहत संगठन की विचारधारा को सक्रिय रूप से प्रचारित करने में संलिप्त था।” बासित ने संवेदनशील युवाओं को कट्टरपंथी बनाया और आईएसआईएस में शामिल होने के लिए उकसाया और अदनान हुसैन और अन्य सहयोगियों से धन एकत्र किया। अधिकारी ने कहा, अन्य आरोपी कादिर मई 2017 में टेलीविजन पर प्रसारित साक्षात्कार देखने के बाद बासित के संपर्क में आया था और वह भी साजिश का हिस्सा बन गया था और आईएसआईएस विचारधारा को बढ़ावा देने में उसकी गतिविधियों का समर्थन करने लगा। अधिकारी ने कहा कि सात फरवरी 2019 को दोनों दोषियों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया गया था।

(इनपुट-भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement