Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. यात्रीगण ध्यान दें... दिल्ली से इस रूट पर चलने वाली डेढ़ दर्जन ट्रेनें हुईं कैंसिल, 2 दिन बाधित रहेगी सेवा

यात्रीगण ध्यान दें... दिल्ली से इस रूट पर चलने वाली डेढ़ दर्जन ट्रेनें हुईं कैंसिल, 2 दिन बाधित रहेगी सेवा

रेलवे अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बिजवासन स्टेशन के पास ट्रैफिक ब्लॉक होने के चलते लोकल ट्रेन इस रूट पर नहीं चल पाएगी। दिल्ली से रेवाड़ी रूट पर 15 अप्रैल से 18 अप्रैल के बीच चलने वाली 18 लोकल ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Apr 10, 2023 12:48 IST, Updated : Apr 10, 2023 12:54 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली से रेवाड़ी के बीच ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, इस रूट से चलने वाली करीब डेढ़ दर्जन लोकल ट्रेनों को 15 से 18 अप्रैल तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बिजवासन स्टेशन के पास ट्रैफिक ब्लॉक होने के चलते लोकल ट्रेन इस रूट पर नहीं चल पाएगी।

18 लोकल ट्रेनों को किया गया कैंसिल

दिल्ली से रेवाड़ी रूट पर 15 अप्रैल से 18 अप्रैल के बीच चलने वाली 18 लोकल ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इसमें 04351, 04352, 04470, 04433, 04500, 04434, 04042 04041 अन्य नंबरों की ट्रेनें शामिल हैं। ट्रेन कैंसिल की प्रमुख वजह ट्रैफिक ब्लॉक होना बताई जा रही है। इसके बाद नियमित तौर पर इस रूट पर लोकल ट्रेनें फिर से चलने लगेंगी। बता दें कि दिल्ली-रेवाड़ी रूट पर हर दिन करीब 75 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें आती-जाती हैं, जिनमें हजारों की तादाद में लोग सफर करते हैं।

बिजवासन रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण 

चूंकि, रेवले की ओर से बिजवासन रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इस वजह से पालम-बिजवासन रेलवे लाइन के नीचे से सीमेंट के बॉक्स आदि लगाने का काम किया जाना है। इसके चलते रेलवे इस रूट को 15 से 18 अप्रैल को बंद करने का फैसला किया है। इस दौरान ना कोई ट्रेनें आएंगी, ना ही जाएंगी। रेलवे की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, सुबह 9:30 बजे से लेकर रात 7:30 बजे तक इस रूट को बंद किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- 

दिल्ली से लंदन जा रही फ्लाइट में बवाल, यात्री-क्रू मेंबर में हुई मारपीट, लौटा विमान

VIDEO: अकोला में बारिश ने बरपाया कहर, मंदिर में टिन शेड पर गिरा पेड़, 7 लोगों की दर्दनाक मौत

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement