Highlights
- दिल्ली में मिला दूसरा संक्रमित जिम्बाब्वे से आया था और इसने साउथ अफ्रीका की भी यात्रा की थी
- मरीज को कोविड टीके की दोनों डोज भी लग चुकी हैं
- देश में अब तक कुल 33 केस आ चुके हैं
नई दिल्ली: रविवार को केरल, चंडीगढ़ और आंध्र प्रदेश में ओमिक्रॉन के 1-1 केस सामने आए हैं। दोनों ही शख्स विदेश से लौटे थे। देश में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के 36 केस सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा 17 मामले महाराष्ट्र में आए हैं। इसे लेकर अब सतर्कता भी बढ़ा दी गई है। मुंबई में दो दिन के लिए धारा-144 लगा दी गई है। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट पर चिंताओं के बीच देश में मास्क का इस्तेमाल कम होने को लेकर शुक्रवार को आगाह किया और कहा कि लोग जोखिम भरा और अस्वीकार्य व्यवहार कर रहे हैं।