Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Omicron Live Updates: देश के कई राज्यों में पहुंचा ओमिक्रॉन, संक्रमितों की कुल संख्या 38 हुई

Omicron Live Updates: देश के कई राज्यों में पहुंचा ओमिक्रॉन, संक्रमितों की कुल संख्या 38 हुई

देश में अब तक कुल 38 केस आ चुके हैं। आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला मामला सामने आया। इनमें सबसे ज्यादा 18 मामले महाराष्ट्र में आए हैं। केरल में भी ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 13, 2021 21:44 IST
दिल्ली में मिला...- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली में मिला ओमिक्रॉन का दूसरा मामला

Highlights

  • दिल्ली में मिला दूसरा संक्रमित जिम्बाब्वे से आया था और इसने साउथ अफ्रीका की भी यात्रा की थी
  • मरीज को कोविड टीके की दोनों डोज भी लग चुकी हैं
  • देश में अब तक कुल 33 केस आ चुके हैं

नई दिल्ली: रविवार को केरल, चंडीगढ़ और आंध्र प्रदेश में ओमिक्रॉन के 1-1 केस सामने आए हैं। दोनों ही शख्स विदेश से लौटे थे। देश में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के 36 केस सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा 17 मामले महाराष्ट्र में आए हैं। इसे लेकर अब सतर्कता भी बढ़ा दी गई है। मुंबई में दो दिन के लिए धारा-144 लगा दी गई है। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट पर चिंताओं के बीच देश में मास्क का इस्तेमाल कम होने को लेकर शुक्रवार को आगाह किया और कहा कि लोग जोखिम भरा और अस्वीकार्य व्यवहार कर रहे हैं।

Latest India News

Omicron LIVE Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 7:26 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    केरल में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया

    केरल में कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के पहले मामले की पुष्टि हुई है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने इसकी जानकारी दी है।

  • 7:21 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    जानिए देश में अबतक किस राज्य में कितने ओमिक्रॉन के केस मिले हैं

    कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में आज एक-एक केस सामने आया है। महाराष्ट्र के नागपुर में ओमिक्रॉन का नया मामले सामने आया है। देश में अब तक कुल 38 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। अब तक महाराष्ट्र में 18, राजस्थान में 9, गुजरात में 3, कर्नाटक में 3, दिल्ली में 2, चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश और केरल में 1-1 संक्रमित मामले आए हैं।

  • 6:19 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    'बिहार में बाहर से आने वाले लोगों की सूचना राज्य सरकार को दी जाती है'

    पिछले 3 दिनों में राज्य में 37-38 नए केस आए हैं। बिहार में बाहर से आने वाले लोगों की सूचना राज्य सरकार को दी जाती है और उन सूचनाओं के आधार पर स्वास्थ्यकर्मी उनकी जांच कर उनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजते हैं: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय

  • 5:37 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    महाराष्ट्र: नागपुर में ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया

    महाराष्ट्र के नागपुर में रविवार को ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया। एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम अफ्रीकी देश से लौटा 40 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना वायरस के इस स्वरूप से पीड़ित पाया गया। इसके साथ ही राज्य में ओमीक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। नागपुर नगर निगम (एनएमसी) के आयुक्त राधाकृष्णन बी.ने कहा, ‘‘स्थानीय निवासी यह व्यक्ति करीब आठ दिन पहले पश्चिम अफ्रीका से लौटा था। यहां पहुंचने पर वह कोविड-19 से पीड़ित पाया गया। इसके बाद उसे नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसके नमूने को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया। आज आई रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई कि वह ओमीक्रोन स्वरूप से पीड़ित है।’’ उन्होंने कहा कि लेकिन उसके संपर्क में आए लोग संक्रमित नहीं पाए गए हैं। आयुक्त ने कहा कि रोगी की हालत स्थिर है और ‘‘हम उस पर नजर बनाए हुए हैं।’’

  • 1:52 PM (IST) Posted by Shweta Bajpai

    आंध्र और चंडीगढ़ में सामने आया ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला केस

    रविवार को चंडीगढ़ और आंध्र प्रदेश में ओमिक्रॉन के 1-1 केस सामने आए हैं। दोनों ही शख्स विदेश से लौटे थे। देश में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के 35 केस सामने आ चुके हैं।

  • 9:57 AM (IST) Posted by Shweta Bajpai

    भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,774 नए मामले आए सामने , 8,464 की हुईं रिकवरी

  • 9:55 AM (IST) Posted by Shweta Bajpai

    अंडमान में कोविड-19 का एक और मरीज मिला, संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर हुई 7697

    अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 का एक और मरीज मिलने के बाद इस केंद्र शासित क्षेत्र में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7697 हो गई। 

  • 9:54 AM (IST) Posted by Shweta Bajpai

    महाराष्ट्र में कोविड-19 के 86 नए मामले, संक्रमण से किसी की मौत नहीं

    महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 86 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,70,460 हो गई है। 

  • 8:22 AM (IST) Posted by Shweta Bajpai

    मिज़ोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 260 नए मामले आए सामने

  • 7:38 AM (IST) Posted by Shweta Bajpai

    अब महज दो घंटे में होगी ओमिक्रोन संक्रमण की पहचान

    भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) डिब्रूगढ़ ने एक टेस्टिंग किट तैयार की है, जिससे ओमिक्रॉन का पता सिर्फ दो घंटे में चल जाएगा। देश के कई राज्यों में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह किट काफी अहम साबित होगी।

  • 7:01 AM (IST) Posted by Shweta Bajpai

    जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 182 नए मामले आए सामने

     जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 182 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,38,745 हो गई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement