Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर बना गैस चेंबर, एक्यूआई 400 के पार, हालात बेहद 'गंभीर'

Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर बना गैस चेंबर, एक्यूआई 400 के पार, हालात बेहद 'गंभीर'

Delhi NCR Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर के हालात बेहद खराब है। वायु प्रदूषण के कारण यहां सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। सीपीसीबी के मुताबिक दिल्ली का एक्यूआई 400 के पार है और 500 के बेहद करीब है, जो कि शनिवार को 504 दर्ज किया गया था।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Nov 05, 2023 6:35 IST, Updated : Nov 05, 2023 7:41 IST
Delhi NCR Air Pollution Air quality across Delhi continues to be in the 'Severe' category as per the
Image Source : PTI दिल्ली-एनसीआर बना गैस चेंबर

Delhi NCR Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण अपने चरम पर पहुंच चुका है। इस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और सर्दी-खासी और जुकाम जैसी बीमारियों से लगातार जूझना पड़ रहा है। दिल्ली के केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली में एक्यूआई (Delhi Air Quality Index) गंभीर की कैटेगरी में है। दिल्ली के आयानगर में एक्यूआई 464 है। वहीं द्वारका सेक्टर 8 में एक्यूआई 486, जहांगीरपुरी में 463 और आईजीआई एयरपोर्ट टी3 का एक्यूआई 480 दर्ज किया गया है। शुक्रवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकाक 504 दर्ज किया गया था।

बाहर की हवा बहुत खराब

शनिवार को आईजीआई टी3 एयरपोर्ट पर एक्यूआई 571 दर्ज किया गया जो कि बेहद गंभीर श्रेणी है। दिल्ली के धीरपुर में शनिवार को एक्यूआई 542, नोएडा में एक्यूआई 576, नोएडा सेक्टर 116 में एक्यूआई 426, नोएडा सेक्टर 62 में एक्यूआई 428 दर्ज किया गया जो कि गंभीर श्रेणी में आता है। बता दें कि बीते कल मेदांता अस्पताल के फेफड़े के विशेषज्ञ डॉक्टर ने एएनआई से बात करते हुए कहा था कि दिल्ली में वर्तमान समय में जो भी व्यक्ति सांस ले रहा है, वह जाने-अनजाने 20-25 सिगरेट पीने के बराबर विषाक्त हवा को अपने शरीर के अंदर ले रहा है। 

दिल्ली में कहां कितना प्रदूषण

दिल्ली में फिलहाल 40 स्थानों पर प्रदूषण के स्तर को मॉनिटर किया जा रहा है। रविवार को सबसे ज्यादा प्रदूषण शादीपुर इलाके में दर्ज किया गया। यहां एक्यूआई 492 दर्ज किया गया। वहीं आरके पुरम में 489, ओखला फेज 2 में 484, पटपड़गंज में 464, बवाना में 479, मुंडका में 474, नजफगढ़ में 472, आयानगर में 464, नरेला में 457, डीटीयू में 423, आईटीओ पर 410, पूसा आईडी में 406 एक्यूआई दर्ज किया गया है। बता दें कि वायु प्रदूषण की भीषण स्वरूप पिछले 4-5 दिनों में ज्यादा देखने को मिला है। इस कारण दिल्ली में विजिबिलिटी का स्तर कम हो गया है। कुछ सौ मीटर की दूरी के बाद आगे का रास्ता दिखना अब बंद हो गया है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement