Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सांसों पर बढ़ता खतरा, दिल्ली बना देश का सबसे प्रदूषित शहर, कई जगहों पर AQI 'गंभीर'

सांसों पर बढ़ता खतरा, दिल्ली बना देश का सबसे प्रदूषित शहर, कई जगहों पर AQI 'गंभीर'

दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है। रविवार को वायु प्रदूषण 'गंभीर' श्रेणी की कगार पर पहुंच गया और एक्यूआई 382 दर्ज किया गया, जो उस दिन देश में सबसे खराब रहा।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Nov 03, 2024 21:46 IST, Updated : Nov 03, 2024 21:46 IST
delhi air pollution
Image Source : FILE PHOTO देश में सबसे प्रदूषित हुई दिल्ली की हवा

दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को 'गंभीर' श्रेणी के कगार पर पहुंच गई और एक्यूआई 382 û दर्ज किया गया, जो उस दिन देश में सबसे खराब दर्ज किया गया। आंकड़ों से पता चलता है कि शहर के पंद्रह निगरानी स्टेशनों ने वायु गुणवत्ता स्तर को 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया, जिसमें AQI रीडिंग 400 से अधिक थी। इसी के साथ शहर में रविवार की रात का तापमान अब तक का सबसे कम दर्ज किया गया, क्योंकि सुबह और शाम के समय घना कोहरा और धुंध छाई रही।

दिल्ली में इन इलाकों की हवा रही सबसे प्रदूषित

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक है। राष्ट्रीय राजधानी का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई), जो हर दिन शाम 4 बजे दर्ज किया गया, 382 था, जो पिछले दिन यानी शनिवार से भी खराब था, शनिवार को वायु गुणवत्ता 316 दर्ज की गई थी। जिन स्थानों पर वायु प्रदूषण का स्तर 'गंभीर' क्षेत्र में पहुंच गया, वे हैं आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, द्वारका, जहांगीरपुरी, मुंडका, एनएसआईटी द्वारका, नजफगढ़, नेहरू नगर, ओखला फेज 2, पटपड़गंज, पंजाबी बाग, रोहिणी, वजीरपुर और विवेक विहार। 

देश के इन राज्यों में भी हवा हो गई है प्रदूषित

हवाओं से मिली अस्थायी राहत के बावजूद, दिल्ली में दिवाली के बाद प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखी गई, जिसमें रविवार को उल्लेखनीय उछाल दर्ज किया गया। देश में अन्य जगहों पर, कई स्थानों पर AQI स्तर 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया, हालांकि यह अभी भी राष्ट्रीय राजधानी से बेहतर है। तेलंगाना के बहादुरपुरा में एक्यूआई 335, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 302, नोएडा में 313 और हरियाणा के सोनीपत में 321 दर्ज किया गया।

शून्य और 50 के बीच एक AQI को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब', 401 और 450 के बीच 'गंभीर' और 450 से ऊपर अत्यंत गंभीर माना जाता है। 

सोमवार को कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक है। दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 64 से 95 प्रतिशत के बीच रहा। मौसम कार्यालय के पूर्वानुमान में कहा गया है कि सोमवार की सुबह हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है, अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 34 और 17 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

(इनपुट-पीटीआई)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail