Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'नाबालिग से रेप करने वाले अधिकारी ने मेरे साथ कभी नहीं किया काम', आतिशी ने दिया बयान

'नाबालिग से रेप करने वाले अधिकारी ने मेरे साथ कभी नहीं किया काम', आतिशी ने दिया बयान

नाबालिग लड़की से रेप करने वाले अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। इस बाबत अब आतिशी ने बयान देते हुए कहा है कि उसने बतौर ओएसडी मेरे साथ कभी काम नहीं किया है।

Written By: Avinash Rai
Published : Aug 21, 2023 16:57 IST, Updated : Aug 21, 2023 16:57 IST
Delhi govt minister Atishi remark on The officer who raped the minor
Image Source : ANI आतिशी

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने महिला एवं बाल विकास विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अधिकारी पर अपने मृत दोस्त की नाबालिग बेटी के साथ कई महीनों तक दुष्कर्म करने का आरोप है। मामले के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उसे पद से सस्पेंड करने का निर्देश दिया है और इसके साथ ही मुख्य सचिव से शाम 5 बजे तक रिपोर्ट मांगी है। इस मामले में अब दिल्ली सरकारी में मंत्री आतिशी का बयान सामने आया है। 

नाबालिग से रेप पर आतिशी ने दिया बयान

इस घटना पर आतिशी ने कहा कि यह चौंकाने वाली बात है कि आरोपी महिला एव बाल विकास का एक अधिकारी है। उन्होंने कहा, 'यह चिंताजनक है क्योंकि उस पर एक नाबालिग लड़की से रेप का आरोप है। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस कार्यवाही तेजी से करेगी। इस घटना के बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जैसे ही जानकारी लगी, उन्होंने संबंधित आरोपी अधिकारी को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया।' आतिशी ने आगे कहा कि मुझपर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोपी ने कभी बतौर ओएसडी मेरे साथ काम नहीं किया है। 

क्या है मामला

दरअसल नाबालिग लड़की बारहवीं कक्षा की छात्रा है और साल 2020 में उसके माता- पिता का निधन हो गया था जिसके बाद आरोपी अपनी करीबी दोस्त की बेटी को अपने घर ले आया। अब अधिकारी पर आरोप है कि उसने 2020 से 2021 के बीच कई बार नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार किया। इतना ही नहीं, अधिकारी पर आरोप है कि जब किशोरी गर्भवती हो गई, तो आरोपी ने इस बारे में अपनी पत्नी को बताया तो पत्नी ने कथित तौर पर उसका गर्भपात करा दिया। नाबालिग लड़की ने अपने ऊपर हुए अत्याचार की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। उसने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि अधिकारी ने 2020 और 2021 के बीच कई महीनों तक उसका यौन उत्पीड़न, शारीरिक उत्पीड़न और बार-बार बलात्कार किया। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement