Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बढ़ने लगा वायु प्रदूषण का स्तर, आईटीओ पर 263 पहुंचा एक्यूआई लेवल

Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बढ़ने लगा वायु प्रदूषण का स्तर, आईटीओ पर 263 पहुंचा एक्यूआई लेवल

दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है। यहां आईटीओ पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से अधिक दर्ज किया है। बता दें कि बीते कल बारिश के कारण एक्यूआई लेवल में गिरावट आई थी। लेकिन एक बार फिर यह बढ़ने लगा है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Nov 11, 2023 8:00 IST, Updated : Nov 11, 2023 8:00 IST
Delhi Air Pollution level started increasing again in Delhi AQI level reached 263 at ITO
Image Source : PTI दिल्ली में फिर बढ़ने लगा वायु प्रदूषण का स्तर

Delhi Air Pollution: दिल्ली में बीते कल हुई झमाझम बारिश के बाद से वायु प्रदूषण के स्तर में कमी दर्ज की गई है। बीते कल दिल्ली एनसीआर में सबसे अधिक एक्यूआई आनंद विहार में 162 दर्ज किया गया था। वहीं दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई 100 के नीचे रहा। वहीं शनिवार के एक्यूआई लेवल की बात करें तो यहां वायु गुणवत्ता आज 'खराब' कैटेगरी में बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक आनंद विहार में आज एक्यूआई 282 दर्ज किया गया है। वहीं आरके पुरम में 220, पंजाबी बाग में 236 और आईटीओ में 263 एक्यूआई दर्ज किया गया है। 

दिल्ली में बढ़ने लगा प्रदूषण का स्तर

शुक्रवार को भी वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज किया गया था। बता दें कि शनिवार को दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई 100 से कम दर्ज किया गया था। आनंद विहार में 162, नई दिल्ली में 85, रोहिणी में 87, पंजाबी बाग में 91 और शाहदरा में 97 एक्यूआई दर्ज किया गया। बता दें कि गुरुवार को वायु गुणवत्ता गंभीर कैटेगरी में बना हुआ था। गुरुवार को द्वारका सेक्टर 8 में 459, आरके पुरम में 453, न्यू मोतीबाग में 452, नेहरू नगर में 452, नजफगढ़ में 449, आईजीआई एयरपोर्ट में 446, पंजाबी बाग में 445 और आईटीओं पर 441 एक्यूआई दर्ज किया गया था। 

वायु प्रदूषण का ट्रैक रिकॉर्ड

वहीं गुरुवार को ही वजीरपुर में 439, शादीपुर में 438, बवाना में 437, पटपड़गंज में 434, ओखला में 433, जहांगीरपुरी में 433, आनंद विहार में 432, मुंडका में 428, सोनिया विहार में 423, सिरिफोर्ट दिल्ली में 422 और डीटीयू में एक्यूआई 402 एक्यूआई दर्ज की गई। SAFAR इंडिया के मुताबिक दिल्ली में 8 नवंबर को पीएम 2.5 की मात्रा 247 दर्ज की गई थी। जो कि खराब श्रेणी को दर्शाता है। वहीं पीएम 10 की मात्रा 426 दर्ज की गई जो कि औसत से दोगुना है। बता दें कि गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement