Highlights
- भारत की तरक्की से बेहद प्रभावित हैं ब्रिटेन के पूर्व पीएम डेविड कैमरून
- पूरी संभावना है कि अगले कुछ दशक भारत के हो सकते हैं: कैमरून
- भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक है: कैमरून
David Cameron on India: कभी भारत पर अंग्रेजों ने राज किया था, लेकिन अब यही इसकी प्रशंसा कर रहे हैं। जी हां, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने कहा है कि इस बात की पूरी संभावना है कि अगले कुछ दशक भारत के हो सकते हैं, क्योंकि यह दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक है जो वैश्विक विकास दर को भी बढ़ा रही है। कैमरून ने कहा, “भारत के लिए तीनों मोर्चों पर एक वास्तविक विचारक नेता बनने का एक सही अवसर है। हम अपनी अर्थव्यवस्थाओं को कैसे विकसित करते हैं, हम कैसे साबित करें कि लोकतंत्र प्रासंगिक है और आज भी काम करता है, हम जलवायु परिवर्तन की समस्या से कैसे निपटते हैं- भारत इन तीनों चुनौतियों से निपटने में दुनिया का वास्तविक नेतृत्व कर सकता है।”
अगले कुछ दशक भारत के हो सकते हैं: कैमरून
शनिवार को एक वैश्विक शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन 'नई अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में भारत' सत्र में अपने संबोधन में पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के पास जो कौशल, ऊर्जा, बढ़ती अर्थव्यवस्था और नेतृत्व है, उसे देखते हुए अगले कुछ दशक भारत के हो सकते हैं। विश्व मंच पर नेतृत्व की स्थिति के लिए भारत की क्षमता पर कैमरून ने कहा, “मुझे लगता है कि इस बात की पूरी संभावना है कि अगले कुछ दशक भारत के हो सकते हैं। भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक है जो आगे बढ़ रही है और वैश्विक विकास दर में भी वृद्धि कर रही है।”
कैमरून पहले भी कर चुके हैं भारत की तारीफ
इससे पहले भी कैमरून भारत की प्रशंसा कर चुके हैं। साल 2013 में हिन्दुस्तान यूनीलीवर के अधिकारियों एवं प्रबंधकों को संबोधित करते हुए कैमरून ने कहा था- '' भारत का विकास इस शताब्दी की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक होने वाली है। भारत के लोकतंत्र की जीवतंता और इसकी अनेकता में एकता की शक्ति तथा 2030 तक दुनिया की तीन आर्थिक महाशक्तियों में से एक होने वाली भारत की अपार आर्थिक क्षमता अविश्वसनीय रूप से प्रभावशाली है।''