Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. तिब्बत में आए भूकंप से तबाही, आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने जताया दुख, जानें क्या कहा

तिब्बत में आए भूकंप से तबाही, आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने जताया दुख, जानें क्या कहा

मंगलवार को आए भूकंप से तिब्बत में सबसे ज्यादा तबाही मची। 6.8 तीव्रता वाले इस भूकंप में 126 लोगों की मौत हो गई और 188 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 08, 2025 7:33 IST, Updated : Jan 08, 2025 8:12 IST
दलाई लामा
Image Source : PTI दलाई लामा

तिब्बत, नेपाल, बांग्लादेश और भारत में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र तिब्बत और नेपाल रहा। इस भूकंप से तिब्बत में सबसे ज्यादा तबाही मची। 6.8 तीव्रता वाले इस भूकंप में 126 लोगों की मौत हो गई और 188 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस प्राकृतिक आपदा पर तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

मुझे बहुत दुख हुआ है: दलाई लामा

केंद्रीय तिब्बती प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान के अनुसार, दलाई लामा ने कहा, "आज सुबह तिब्बत और आस-पास के क्षेत्रों में आए विनाशकारी भूकंप के बारे में जानकर मुझे बहुत दुख हुआ है।" उन्होंने शोक संदेश में कहा, "भूकंप से कई लोगों की दुखद मृत्यु हुई है, कई लोग घायल हुए हैं और घरों एवं संपत्तियों को व्यापक क्षति पहुंची है।" उन्होंने कहा, "मैं उन लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है और जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।" दलाई लामा कई दशकों से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में निर्वासन में रह रहे हैं।

तिब्बत में आए भूकंप में 126 लोगों की मौत

तिब्बत में मंगलवार को आए भूकंप के तेज झटके से तबाही मची हुई है। 6.8 तीव्रता वाले इस भूकंप में 126 लोगों की मौत हुई है और 188 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस भूकंप के झटके पड़ोसी नेपाल तक महसूस किए गए, जहां लोग अपने घरों से बाहर निकलने पर मजबूर हो गए। तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के शिगाजे में स्थित डिंगरी काउंटी में सुबह 9:05 बजे भूकंप आया, हालांकि अमेरिकी भूगर्भीय सेवा ने इसकी तीव्रता 7.1 बताई।

बता दें कि तिब्बत में शिगाजे शहर के डिंगरी काउंटी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। क्षेत्रीय आपदा राहत मुख्यालय के अनुसार, भूकंप मंगलवार सुबह बीजिंग समयानुसार 9 बजकर पांच मिनट पर डिंगरी काउंटी में आया। हालांकि, अमेरिकी भूगर्भीय सेवा ने भूकंप की तीव्रता 7.1 बताई।

सबसे पवित्र शहरों में से एक है शिगात्से 

शिगाजे को शिगास्ते के नाम से भी जाना जाता है। ये भारत की सीमा के पास है। शिगात्से तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से एक है। यह पंचेन लामा की पारंपरिक सीट है, जो तिब्बती बौद्ध धर्म के एक प्रमुख व्यक्ति हैं। तिब्बत में पंचेन लामा, आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के बाद दूसरे नंबर की हैसियत रखते हैं। (भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें-

राजस्थान में गणतंत्र दिवस की तैयारियां कैसी होंगी? बैठक में CM भजनलाल शर्मा ने दिए दिशा-निर्देश

ब्रह्मपुत्र पर चीन के बांध को लेकर भारत अलर्ट, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कह दी बड़ी बात

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement