Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दलाई लामा ने चीन को दिया झटका, 8 साल के मंगोलियाई बच्चे को बनाया तिब्बती बौद्ध धर्म का सबसे बड़ा धर्मगुरु

दलाई लामा ने चीन को दिया झटका, 8 साल के मंगोलियाई बच्चे को बनाया तिब्बती बौद्ध धर्म का सबसे बड़ा धर्मगुरु

बच्चे की उम्र 8 साल बताई जा रही है। मंगोलियाई मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि बच्चा जुड़वां लड़कों में से एक है। दलाई लामा ने इस बच्चे को 10 वें खलखा जेटसन धम्पा रिनपोछे का पुनर्जन्म बताया है।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Updated on: March 28, 2023 6:17 IST
दलाई लामा ने चीन को दिया झटका, 8 साल के मंगोलियाई बच्चे को बनाया तिब्बती बौद्ध धर्म का सबसे बड़ा धर्म- India TV Hindi
Image Source : FILE दलाई लामा ने चीन को दिया झटका, 8 साल के मंगोलियाई बच्चे को बनाया तिब्बती बौद्ध धर्म का सबसे बड़ा धर्मगुरु

Dallai lama: बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने 8 साल की आयु के एक मंगोलियाई बच्चे को तिब्बती बौद्ध धर्म का तीसरा सबसे गुरू नॉमिनेट किया है। द टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान लगभग 600 मंगोलियाई अपने नए आध्यात्मिक नेता का जश्न मनाने के लिए जुटे थे। सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में देखा गया कि 87 वर्षीय दलाई लामा से एक बच्चा लाल वस्त्र और मास्क पहने मिल रहा है।

बच्चे की उम्र 8 साल बताई जा रही है। मंगोलियाई मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि बच्चा जुड़वां लड़कों में से एक है। दलाई लामा ने इस बच्चे को 10 वें खलखा जेटसन धम्पा रिनपोछे का पुनर्जन्म बताया है। बता दें कि बौद्ध धर्म में धर्मगुरुओं के पुनर्जन्म को खास महत्व दिया जाता है। धर्मगुरु के पुनर्जन्म का समारोह हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित किया गया, जहां 600 मंगोलियाई अपने नए आध्यात्मिक नेता का जश्न मनाने के लिए जुटे थे। यहीं दलाई लामा भी रहते हैं। इस समारोह से मंगोलिया के पड़ोसी चीन का गुस्सा और भड़कने की संभावना है।

द टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दलाई लामा ने 2016 में मंगोलिया का दौरा किया था, जिसकी चीन ने कड़ी आलोचना की थी। चीनी सरकार ने कथित तौर पर कहा कि इस यात्रा ने चीन-मंगोलिया संबंधों पर नकारात्मक प्रभाव डाला। उलानबटोर छोड़ने से पहले, दलाई लामा ने कहा कि तिब्बती बौद्ध धर्म के तीसरे सबसे महत्वपूर्ण लामा, जेट्सन धम्पा का मंगोलिया में पुनर्जन्म हुआ था। उन्हें कई दिनों से खोजने का प्रयास जारी था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement