Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Cyrus Mistry: जहां हुई थी सायरस मिस्त्री की मौत, वहां 100 किलोमीटर के दायरे में 1 साल के अंदर जा चुकी है 62 लोगों की जान

Cyrus Mistry: जहां हुई थी सायरस मिस्त्री की मौत, वहां 100 किलोमीटर के दायरे में 1 साल के अंदर जा चुकी है 62 लोगों की जान

Cyrus Mistry: इनमें से कई हादसे अत्यधिक तेज गति में वाहन चलाने या चालक द्वारा अंदाजा लगाने में चूक होने के कारण हुए, लेकिन अधिकारियों ने बताया कि सड़कों का खराब रख-रखाव, उचित संकेतकों की कमी और गति पर अंकुश लगाने के उपायों का अभाव समेत अन्य कारण भी कई दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published on: September 18, 2022 15:02 IST
Cyrus Mistry- India TV Hindi
Image Source : AP Cyrus Mistry

Highlights

  • सायरस मिस्त्री और उनके मित्र जहांगीर पंडोले की मौत हो गई थी
  • निजी एजेंसी के पास है हाइवे के रखरखाव की जिम्मेदारी
  • मुंबई की तरफ करीब 500 मीटर का हिस्सा काफी खतरनाक है

Cyrus Mistry: टाटा सन्स के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री की महाराष्ट्र के पालघर जिले में इस महीने की शुरुआत में एक कार हादसे में मौत हो जाने की खबर ने देशवासियों को सकते में डाल दिया। आधिकारिक आंकड़े दर्शाते हैं कि राजमार्ग के इस हिस्से पर सड़क दुर्घटनाएं काफी आम हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ठाणे के घोड़बंदर और पालघर जिले के दपचारी के बीच मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग के 100 किलोमीटर के हिस्से में इस साल 262 दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें कम से कम 62 लोगों की मौत हुई है और 192 लोग घायल हुए हैं। 

इनमें से कई हादसे अत्यधिक तेज गति में वाहन चलाने या चालक द्वारा अंदाजा लगाने में चूक होने के कारण हुए, लेकिन अधिकारियों ने बताया कि सड़कों का खराब रख-रखाव, उचित संकेतकों की कमी और गति पर अंकुश लगाने के उपायों का अभाव समेत अन्य कारण भी कई दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं। महाराष्ट्र राजमार्ग के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चरोटी के निकट राजमार्ग के जिस हिस्से पर मिस्त्री की कार चार सितंबर को दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, उस पर इस साल की शुरुआत से अब तक 25 गंभीर हादसों में 26 लोगों की मौत हो चुकी है। 

 मुंबई की तरफ करीब 500 मीटर का हिस्सा काफी खतरनाक है

उन्होंने बताया कि चिन्चोती के पास वाले हिस्से में इसी अवधि में 35 गंभीर हादसों में 25 लोगों की मौत हो चुकी है और मानोर के निकट 10 हादसों में 11 लोगों की जान गई है। अधिकारी ने कहा, ‘‘हादसों के मामले में चिरोती और मुंबई की तरफ करीब 500 मीटर का हिस्सा काफी खतरनाक है।’’ उन्होंने बताया कि मुंबई की ओर जाते समय सड़क सूर्य नदी के पुल से पहले मुड़ती है और तीन लेन का मार्ग दो लेन में तब्दील हो जाता है, लेकिन वाहन चालकों को इस बारे में पहले से सूचित करने के लिए सड़क पर उपयुक्त संकेतक नहीं हैं।

सायरस मिस्त्री और उनके मित्र जहांगीर पंडोले की मौत हो गई थी

पालघर में सूर्य नदी पर बने एक पुल के डिवाइडर से कार टकराने के बाद मिस्त्री (54) और उनके मित्र जहांगीर पंडोले की मौत हो गई थी। कार चला रहीं अनाहिता पंडोले (55) और उनके पति डेरियस (60) गंभीर रूप से घायल हो गए थे। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि भारतीय सड़क कांग्रेस के सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों की उन लोगों ने अनदेखी की, जो सड़क के रखरखाव के लिए जिम्मेदार हैं। 

निजी एजेंसी के पास है हाइवे के रखरखाव की जिम्मेदारी

उन्होंने कहा कि यह सड़क भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के दायरे में आती है, लेकिन टोल वसूलने वाली निजी एजेंसी के पास रखरखाव की जिम्मेदारी है। अधिकारी के मुताबिक, दिशा-निर्देशों के तहत हर 30 किलोमीटर पर एक एम्बुलेंस को तैयार रखा जाना चाहिए और एक क्रेन एवं गश्त करने वाले वाहन भी होने चाहिए। महाराष्ट्र पुलिस ने चार सितंबर को हुए हादसे के मद्देनजर लागू किए जा सकने वाले सुरक्षा उपायों को लेकर विशेषज्ञों की राय के लिए केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान को पत्र लिखकर सड़क सुरक्षा संबंधी लेखा परीक्षा कराने को कहा है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement