Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Cyclone Tej: अत्यधिक भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ साइक्लोन 'तेज', उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा

Cyclone Tej: अत्यधिक भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ साइक्लोन 'तेज', उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा

चक्रवाती तूफान तेज अब अत्यधिक भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया है। अब यह उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है। बुधवार, 25 अक्टूबर को इसके यमन तट को पार करने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Oct 23, 2023 7:43 IST, Updated : Oct 23, 2023 8:26 IST
cyclone tej latest update
Image Source : IMD IMAGE चक्रवाती तूफान तेज ने पकड़ी रफ्तार

Cyclone Tej: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है और कहा है कि चक्रवात 'तेज' रविवार को अत्यधिक भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है और अब अरब सागर से उठा यह तूफान वर्तमान में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और इसके कल यानी 24 अक्टूबर को यमन में अल ग़ैदा और ओमान में सलालाह के बीच यमन-ओमान तट को पार करने की उम्मीद है। आईएमडी के मुताबिक VSCS TEJ रविवार 22 अक्टूबर को 23.30 बजे (आईएसटी) एसडब्ल्यू अरब सागर पर सोकोट्रा (यमन) से लगभग 130 किमी उत्तर में, सलालाह (ओमान) से 360 किमी दक्षिण में और अल ग़ैदाह (यमन) से 320 किमी दक्षिणपूर्व में केंद्रित था। वीएससीएस यानी अत्यधिक भीषण चक्रवात के रूप में तेज के 24 अक्टूबर को तड़के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अल ग़ैदा (यमन) के करीब यमन तट को पार करने की संभावना है।

 चक्रवाती तूफान तेज ने पकड़ी रफ्तार

चक्रवात तेज डिप्रेशन डब्ल्यूसी बीओबी पर गहरे डिप्रेशन में बदल गया है जो 22 अक्टूबर को शाम 17.30 बजे आईएसटी पर केंद्रित था, जो पारादीप (ओडिशा) से लगभग 450 किमी दक्षिण में, दीघा से 560 किमी दक्षिण-दक्षिण में और खेपुपारा (बांग्लादेश) से 750 किमी दक्षिण पश्चिम में था। तूफान अगले 24 घंटों के दौरान लगभग उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ा और फिर इसने तेज रफ्तार पकड़ ली है। तूफान "तेज" 22 अक्टूबर को 17.30 बजे (आईएसटी) एसडब्ल्यू अरब सागर में सोकोट्रा (यमन) से लगभग 90 किमी उत्तर-उत्तर पूर्व, सलालाह (ओमान) से 410 किमी दक्षिण और अल ग़ैदा (यमन) से 390 किमी दक्षिण पूर्व में केंद्रित था।  भीषण चक्रवात के रूप में यह कल यानी 24 अक्टूबर के आसपास उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और इसके फिर अल ग़ैदा (यमन) के करीब यमन तट को पार करने की बहुत संभावना है

आईएमडी ने एक बयान में कहा,"रविवार सुबह 8:30 बजे अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान 'तेज' अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया और सोकोट्रा (यमन) से लगभग 160 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व, सलालाह (ओमान) से 540 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व और अल ग़ैदाह से 550 किमी दक्षिणपूर्व में केंद्रित था।“

आईएमडी ने कहा कि चक्रवाती तूफान के 24 अक्टूबर को यमन-ओमान तटों को पार करने की भविष्यवाणी की गई है, जो 115-125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ एक बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान होगा। मौसम एजेंसी ने कहा कि चक्रवात के 25 अक्टूबर की सुबह यमन में अल ग़ैदा और ओमान में सलालाह के बीच यमन-ओमान तट को पार करने की संभावना है। आईएमडी ने यह भी कहा कि पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव सोमवार सुबह तक और अधिक तीव्र होकर गहरे दबाव में बदल सकता है।

आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

मौसम कार्यालय ने कहा कि इसके बाद अगले तीन दिनों के दौरान बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों की ओर मुड़ने और उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है। चक्रवात तेज के मद्देनजर आईएमडी ने मछुआरों के लिए चेतावनी जारी की है और समुद्र से बाहर गए मछुआरों को तुरंत तट पर लौटने के लिए कहा है। उन्हें 25 अक्टूबर तक दक्षिण-पश्चिम अरब सागर में और 25 अक्टूबर की रात तक  पश्चिम-मध्य हिस्से में न जाने की सलाह दी गई है। शनिवार को समाचार एजेंसी पीटीआई ने मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती के हवाले से खबर दी कि चक्रवात तेज का गुजरात पर कोई असर नहीं होगाष उन्होंने कहा, "गुजरात में अगले सात दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा।"

ये भी पढ़ें:

Video: पार्टियों ने टिकटों का ऐलान तो कर दिया, लेकिन असली दिक्कत तो अब शुरू हुई, कोई रो रहा तो कोई कर रहा हंगामा

अब दिल्ली के ITO से आश्रम तक सिग्नल-फ्री यात्रा, नोएडा का भी सफर हुआ आसान

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement