Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Cyclone Sitrang Live Update: बांग्लादेश में 'चक्रवात सितरंग' का कहर, भारत के सात राज्यों में अलर्ट

Cyclone Sitrang Live Update: बांग्लादेश में 'चक्रवात सितरंग' का कहर, भारत के सात राज्यों में अलर्ट

Cyclone Sitrang Live Update: तुफान सितरंग ने दिवाली की रात बांग्लादेश में भारी तबाही मचाई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। हजारों लोगों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है।

Written By: Shashi Rai @km_shashi
Updated on: November 03, 2022 6:35 IST
Cyclone Sitrang- India TV Hindi
Image Source : ANI Cyclone Sitrang

 Cyclone Sitrang Live Update: चक्रवात ‘सितरंग’ पश्चिम बंगाल तट को पार करते हुए बरिसाल के निकट अब बांग्लादेश तट से टकराया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आईएमडी ने कहा कि दक्षिणी पश्चिम बंगाल के जिलों में मौसम में पूर्वाह्न से सुधार होने की संभावना है। 56 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से बंगाल की उत्तरी खाड़ी से बांग्लादेश की ओर बढ़ी इस मौसम प्रणाली के कारण पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना और पूर्वी मेदिनीपुर में मध्यम से भारी बारिश स्तर की बारिश हुई और मौसम खराब हुआ, जिसने दीपावली और काली पूजा उल्लास को कम कर दिया। कोलकाता में क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने कहा कि सितरंग ने सोमवार को रात साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे के बीच बांग्लादेश में बारिसल के पास तिनकोना द्वीप और सैंडविच के बीच 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तट पर टकराया। बांग्लादेशी मीडिया ने बताया कि चक्रवात के कारण वहां दक्षिणपूर्वी हिस्सों में भारी बारिश हुई है। पढ़ें तूफान से संबंधित बड़े अपडेट।

Latest India News

Cyclone Sitrang Live Update: 25 OCT 2022

Auto Refresh
Refresh
  • 2:16 PM (IST) Posted by Shashi Rai

    असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में चलेगी काफी तेज हवा

    आईएमडी के मुताबिक अगले 6 घंटों के दौरान दक्षिण असम और इससे सटे मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में काफी तेज हवा चलने की उम्मीद है।

     

  • 1:17 PM (IST) Posted by Shashi Rai

    असम में भारी बारिश

    चक्रवात सितरंग के कारण असम में भारी बारिश। कई घरों को हुआ नुकसान। भारी संख्या में गिरे पेड़। 

     

  • 12:14 PM (IST) Posted by Shashi Rai

    पूर्वोत्तर राज्यों में कमजोर हुआ चक्रवात सितरंग

    भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में चक्रवात सितरंग कमजोर हो गया है 

  • 12:12 PM (IST) Posted by Shashi Rai

    असम के नागांव में कई घर क्षतिग्रस्त

    असम: नागांव में चक्रवात सितरंग को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। शहर में बारिश के कारण कई घर क्षतिग्रस्त और पेड़ उखड़ गए हैं।

  • 12:10 PM (IST) Posted by Shashi Rai

    गुवाहाटी में बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव

    असम: चक्रवात ‘सितरंग’के कारण गुवाहाटी में बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव हो गया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement