Friday, October 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. "नेहा हीरेमथ जैसा हाल होगा", धमकी के बाद युवती के घर में घुसकर सिरफिरे ने मचाया तांडव, ऐसे ली जान

"नेहा हीरेमथ जैसा हाल होगा", धमकी के बाद युवती के घर में घुसकर सिरफिरे ने मचाया तांडव, ऐसे ली जान

हुबली से एक सन्न करने वाली वारदात सामने आई है। एकतरफा प्यार में पागल एक युवक ने युवती के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान युवती की दादी और दो बहनें घर में मौजूद थीं।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: May 15, 2024 12:46 IST
आरोपी का है आपराधिक रिकॉर्ड- India TV Hindi
Image Source : IANS आरोपी का है आपराधिक रिकॉर्ड

कर्नाटक के हुबली से एक सन्न कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां बुधवार तड़के एकतरफा प्यार में पागल एक युवक ने एक लड़की के घर में घुसकर उसे चाकू मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी ने पहले भी युवती को चेतावनी दी थी कि उसका भी नेहा हीरेमथ जैसा हाल होगा, जिसकी हाल ही में हुबली के एक कॉलेज परिसर में निर्दयतापूर्वक चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। 

पूरे घर में घसीटा, लात मारी, फिर...

पुलिस ने बताया कि आरोपी तड़के 5:30 बजे युवती के घर में घुस गया और सो रही पीड़िता पर हमला कर दिया। परिवार के लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह युवती को मारकर भागने में कामयाब रहा। उस समय युवती की दादी और दो बहनें घर में मौजूद थीं। आरोपी ने युवती को पूरे घर में घसीटा, उसे लात मारी और चाकू से वार किए। इसके बाद उसने उसे रसोई घर में धक्का दिया और फिर चाकू से वार किए। घटना बेंदीगेरी थाने के वीरापुरा ओनी इलाके की है। 

मैसुरू जाने के लिए ब्लैकमेल

मृतक महिला की पहचान अंजलि अंबिगेरा के रूप में हुई है। आरोपी की पहचान विश्वा उर्फ गिरीश के रूप में हुई है। एमसीए की छात्रा नेहा हीरेमथ की हत्या के बाद इस तरह की एक और घटना ने शहर को स्तब्ध कर दिया है। विश्वा अभी पुलिस की पहुंच से बाहर है। परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि उसने अंजलि को उसकी बात न मानने पर नेहा हीरेमथ का अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। वह अंजलि पर बिना अपने परिवार को बताए उसके साथ मैसुरू जाने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था। 

दादी ने पुलिस से शिकायत की थी

प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी का चोरी के मामलों में आपराधिक रिकॉर्ड है। वह बाइक चोर के रूप में जाना जाता है। अंजलि की दादी गंगम्मा ने कुछ दिन पहले पुलिस को आरोपी की धमकियों के बारे में बताया था, लेकिन पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेने की बजाय उन्हें ज्यादा चिंता न करने की सलाह देते हुए वापस भेज दिया। (IANS)

ये भी पढ़ें- 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement