Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Covid Update: दिल्ली में​ कोरोना का पलटवार, 6 हजार एक्टिव मरीज, 10 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट

Covid Update: दिल्ली में​ कोरोना का पलटवार, 6 हजार एक्टिव मरीज, 10 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट

Covid Update: कोरोना अब डराने लगा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 11 फीसदी हो गया है।

Edited By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Aug 05, 2022 11:29 IST, Updated : Aug 05, 2022 11:29 IST
covid Update
Image Source : INDIA TV covid Update

Highlights

  • 200 कंटेनमेंट जोन, 6 हजार एक्टिव मरीज
  • दिल्ली में 2202 नए केस, 4 मरीजों की मौत
  • देश में 24 घंटे में कोरोना से 70 लोगों की मौत

Covid Update: देश की राजधानी में कोरोना ने फिर पलटवार किया है। आंकड़े चौंकाने वाले हैं। राजधानी में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 6 हजार से ज्यादा हो गई है। साथ ही 200 के करीब कंटेनमेट जोन हो गए हैं। कोरोना अब डराने लगा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 11 फीसदी हो गया है।

दिल्ली में 2202 नए केस, 4 मरीजों की मौत

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड का खतरा फिर मंडराने लगा है। कंटेनमेंट जोन बढ़ने लगे हैें। एक्टिव मरीज बढ़ रहे हैं। 4 अगस्त को दिल्ली में कोरोना के 2202 नए केस मिले हैं। जबकि 4 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। मंकीपॉक्स ने तो दिल्ली में चिंता की लकीरें पैदा की ही थीं, अब कोरोना भी फिर सिर उठाने लगा है। इससे पहले 4 फरवरी को एनसीआर में 2272 मरीज मिले थे।

देश में 24 घंटे में कोरोना से 70 लोगों की मौत

वहीं देश में भी कोरोना के मामले कम नहीं हो रहा है। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,551 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,41,07,588 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,35,364 हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 70 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,26,600 हो गई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,35,364 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,114 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.50 प्रतिशत है। अपडेट आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 5.14 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.64 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,34,45,624 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। 

देश में 205 करोड़ लोगों को लग चुके हैं कोविड के टीके

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 205.59 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे।

 पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 70 मामले सामने आए, जिनमें से महाराष्ट्र में सात, दिल्ली तथा पश्चिम बंगाल में चार-चार, कर्नाटक तथा पंजाब में तीन-तीन, मणिपुर, ओडिशा, राजस्थान, त्रिपुरा तथा उत्तर प्रदेश में दो-दो और असम, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, केरल, मध्य प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम तथा उत्तराखंड में एक-एक मामला सामने आया। वहीं, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के दिशानिर्देशों के तहत संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने 26 और जान गंवाने वालों के नाम संक्रमण से मौत की सूची में डाले।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement