Highlights
- ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर भारत सतर्क
- दुनिया के कई देशों से सामने आ चुके हैं ओमिक्रॉन के मामले
- ओमिक्रॉन को रोकने के लिए कई राज्यों ने लगाए प्रतिबंध
नई दिल्ली. भारत में कोरोना संक्रमण की फैलने की रफ्तार लगातार धीमी होती जा रही है। देश में कोरोना के एक्टिव मामलों में भी कमी देखने को मिल रही है हालांकि अभी भी थोड़ी सी चूक हम लोगों पर भारी पड़ सकती है। विश्व के कई हिस्सों से कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले सामने आ रहे हैं, जिसको लेकर भारत सरकार भी चौकन्नी है। कहा जा रहा है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट तेजी से फैलता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के इस वैरिएंट को लेकर चिंता जताई है। भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट सहित कोरोना से जुड़ी सभी खबरें आप हमारे इस लाइव पेज पर तेजी से पढ़ सकेंगे।