केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शुक्रवार को बीते 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 1,249 नए मामले सामने आए हैं और दो मौतें हुई हैं। देश का कुल सक्रिय केसलोड बढ़कर 7,927 हो गया है, जो कुल का 0.02 प्रतिशत है। गुजरात और कर्नाटक से कोरोना से दो मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,818 हो गई है। इसी अवधि में 925 मरीज ठीक भी हुए हैं। जिसके चलते ठीक होने वाले संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4,41,61,922 हो गई है। नतीजतन, भारत का रिकवरी रेट 98.79 प्रतिशत है।
कोरोना संक्रमण के ताजा मामले
इस बीच, डेली और वीकली पॉजिटिविटिी रेट क्रमश: 1.19 प्रतिशत और 1.14 प्रतिशत रही। साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 1,05,316 टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या 92.07 करोड़ से अधिक हो गई। मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार सुबह तक, भारत ने पिछले 24 घंटों में 6,117 डोज सहित कुल 220.65 करोड़ टीके लगाए हैं। एक तरफ जहां कोरोना के बढ़ते मामले लोगों के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ H3N2 वायरस से संक्रमण के मामलों में भी तेजी देखने को मिल रही है. झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में संक्रमण के मामलों की पुष्टि की गई है जो कि धीरे धीरे कर बढ़ते ही जा रहे हैं.
दिल्ली मुंबई के हालात
इसी कड़ी में बीते दिनों दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के 83 मामलों की पुष्टि की गई थी। वहीं महाराष्ट्र में 280 नए मामलों की पुष्टि की गई थी। अकेले मुंबई में कोरोना के 61 नए मरीज मिले थे। बता दें कि महाराष्ट्र में संक्रमण से एक शख्स की मौत भी हुई थी। वहीं दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति के मौत की पुष्टि की गई थी। देश में बार बार कोरोना के बढ़ते मामले डराने का काम कर रहे हैं। हालांकि सरकार द्वारा इस बाबत दिशानिर्देश जारी करते हुए 6 राज्यों को अलर्ट भी किया गया था।
(इनपुट-आईएएनएस)