Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Covid-19 Cases Update: कोरोना केस में फिर से उछाल, महाराष्ट्र-दिल्ली में बढ़ी रफ्तार, जानिए यहां का हाल

Covid-19 Cases Update: कोरोना केस में फिर से उछाल, महाराष्ट्र-दिल्ली में बढ़ी रफ्तार, जानिए यहां का हाल

Covid-19 Cases Update: महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 2,946 मामले दर्ज किए गए, जबकि बीते 24 घंटे में संक्रमण से दो मरीजों की मौत हो गई, ये दोनों मरीज मुंबई से थे।

Reported by: Sachin Chaudhary
Updated : June 12, 2022 21:03 IST
Covid-19 Cases- India TV Hindi
Image Source : PTI Covid-19 Cases

Highlights

  • महाराष्ट्र में कोरोना के 2946 नए मामले दर्ज
  • मुंबई में 1803 नए केस, 2 मरीजों की मौत
  • दिल्ली में कोविड-19 के 735 नए मामले

Covid-19 Cases Update: देश के कुछ हिस्से में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र में आये दिन कोरोना के दो हजार से ज्यादा मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रोजाना आने वाले केसों में तेजी से इजाफा हो रहा है। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 2,946 मामले दर्ज किए गए, जबकि बीते 24 घंटे में संक्रमण से दो मरीजों की मौत हो गई, ये दोनों मरीज मुंबई से थे। मुंबई में कोरोना के 1803 मामले सामने आए हैं।

महाराष्ट्र में कोविड-19 से अब तक 1,47,870 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 16,370 है, जबकि मुंबई में 10,889 एक्टिव मरीज हैं। मुंबई में कोरोना के कुल मामले 10,79,825 हैं और यहां संक्रमण से 19,573 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में अब तक की रिकवरी रेट 97.92 प्रतिशत है और मृत्यु की दर 1.86 प्रतिशत है।

दिल्ली में कोरोना से 3 लोगों की मौत

वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में आज रविवार को कोविड-19 के 735 नए मामले सामने आए, जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई। यहां संक्रमण दर बढ़कर 4.94% प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा कि रविवार को सामने आए नए मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,12,798 हो गई और मृतक संख्या 26,221 हो गई है। 

यह लगातार तीसरा दिन है, जब दिल्ली में 600 से अधिक मामले आए हैं और संक्रमण दर तीन प्रतिशत से अधिक दर्ज की गई है। बीते दिन शनिवार को दिल्ली में कोविड-19 के 795 मामले सामने आए थे, जबकि किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई थी। शनिवार को संक्रमण दर 4.11 प्रतिशत थी। करीब एक महीने के बाद संक्रमण दर फिर से चार प्रतिशत से आगे निकल गई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement