नयी दिल्ली: भारत में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमण के 99 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,82,437 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में 108 मरीजों के ठीक होने की वजह से एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 1,896 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत के बाद देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 5,30,739 हो गई।
एक्टिव मामलों में 10 की कमी दर्ज की गई
आंकड़ों के मुताबिक, देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.10 प्रतिशत, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.08 प्रतिशत है। कोरोना वायरस के संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 1,896 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामलों में 10 की कमी दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। भारत में अभी तक कुल 4,41,49,802 लोग वायरस को मात दे चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। वहीं, देश में अब तक कोविड वैक्सीन की 220.36 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
जनवरी 2022 में हुए थे 4 करोड़ मामले
बता दें कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख, 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को संक्रमण के मामले एक करोड़, 4 मई 2021 को 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गए थे। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले 4 करोड़ के पार हो गए थे।
ये भी पढ़ें:
MCD मेयर चुनाव: AAP प्रत्याशी की याचिका पर 3 फरवरी को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
एक और बंटवारा? ‘कल बना था बांग्लादेश, आज बनेगा सिंधुदेश’ के नारों से दहला पाकिस्तान