Highlights
- देशभर में बढ़ रहा है कोरोना का संक्रमण
- नया डेल्टा वेरिएंट भी तेजी से फैल रहा है
- पिछले 24 घंटे में 33 हजार से ज्यादा नए मामले
देश में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 33 हजार 750 नए केस मिले हैं। वहीं दिन में 123 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 10 हजार 846 है। देश में एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर एक लाख 45 हजार के पार पहुंच गई है।
फैल रहा है ओमिक्रॉन का भी संक्रमण
उधर देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमितों की संख्या भी बढ़ती जा रही है । आंकड़ा करीब 1700 के पार पहुंच गया है । एक महीने में 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक पहुंच गया है कोरोना का नया वेरिएंट । महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 50 नए केस मिले और राज्य में ओमिक्रॉन के कुल 510 केस हो गए हैं । दूसरे नंबर पर दिल्ली है, जहां करीब 400 मामले हैं। तमिलनाडु, गुजरात और केरल में ओमिक्रॉन के 100 से ज्यादा मामले हैं । केरल में ओमिक्रॉन के 24 घंटे में 45 नए केस मिले हैं और राज्य में अब 152 लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित हो गए हैं।कोरोना से बंगाल में बत्तर हैं हालात
6 हजार से ज्यादा मामले मिलने पर पश्चिम बंगाल स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को बंद करने का फैसला किया गया है । प्राइवेट और सरकारी दफ्तरों में 50 फिसदी कर्मचारी ही एक साथ काम करेंगे । स्विमिंग पूल, स्पा, जिम, ब्यूटी पार्लर, सैलून और वेलनेस सेंटर बंद कर दिेए गए हैं । सभी मनोरंजन पार्क, चिड़ियाघर, पर्यटन स्थल को बंद कर दिया गया है । लोकल और मेट्रो ट्रेनों में 50 फीसदी लोग ही सफर कर पाएंगे । इसके अलावा रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच लोगों और गाड़ियों की आवाजाही और किसी भी प्रकार के सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध रहेगा , केवल आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं को ही अनुमति दी जाएगी।