Highlights
- एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,50,100 हो गई
- मृतकों की संख्या बढ़कर 5,25,997 हो गई है
Coronavirus Update: देश में एक दिन में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 21,411 नए मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,38,68,476 पर पहुंच गई, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,50,100 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 67 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,25,997 हो गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.34 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 98.46 प्रतिशत दर्ज की गई है।
कोरोना वायरस
- नए मामले-21,411
- मौत-67
- कुल मामले- 4,38,68,476
- एक्टिव मरीज- 1,50,100
- मृतकों की कुल संख्या - 5,25,997
आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या में 618 की वृद्धि हुई है। वहीं, संक्रमण की दैनिक और साप्ताहिक दर 4.46 प्रतिशत दर्ज की गई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,92,379 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 201.68 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
महाराष्ट्र में 2,515 नए मामले, छह रोगियों की मौत
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,515 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,29,910 हो गई, जबकि छह और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,48,051 पर पहुंच गई है। बृहस्पतिवार की तुलना में शुक्रवार को अधिक मामले सामने आए हैं। बृहस्पतिवार को 2,289 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। मृतकों की संख्या समान रही। बीते 24 घंटे में 2,449 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 78,67,280 हो गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या 14,579 रह गई है।
मुंबई में 299 मामले आए, एक रोगी की मौत
मुंबई में शुक्रवार को संक्रमण के 299 मामले सामने आए और एक रोगी की मौत हुई। शहर में संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 11,22,408 हो गई है जबकि 16,637 लोगों की मौत हो चुकी है। नगर पालिका के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बृह्नमुंबई नगरपालिका के एक अधिकारी ने बताया लगातार सात दिन से संक्रमण के 300 से कम मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 364 और लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 11,00,900 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,871 है।
दिल्ली में कोरोना के 712 नए मामले
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 712 नए मामले सामने आए और महामारी से एक मरीज की मौत हो गई। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमण की दर 4.47 प्रतिशत दर्ज की गई है। बुलेटिन में कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के 19,47,025 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 से 26,298 मरीजों की मौत हो चुकी है। बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में अभी कोविड के 2,327 मरीज उपचाराधीन हैं, जिसमें से 1,508 मरीजों को घर पर पृथकवास में रखा गया है। पिछले कुछ दिनों से राजधानी में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।