Highlights
- एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,31,043 हुई
- तमिलनाडु में 2,448 नए मामले आए
- दिल्ली में कोरोना के 280 नए मामले
Coronavirus Update : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 13,615 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण की चपेट में आने से 20 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 13,615 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,36,52,944 हो गई है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,31,043 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 20 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,474 हो गई।
एक्टिव मरीजों की संख्या 1,31,043 हुई
देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,31,043 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.30 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 330 की बढ़ोतरी हुई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.50 प्रतिशत है।
महाराष्ट्र में कोरोना के1,189 मामले
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,189 नये मामले मिले जो पिछले दिन के मामले से आधे हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण से दो मरीजों की मौत भी हुई है। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इन नए मामलों के साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ाकर 80,05,213 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,47,978 पर पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि बीते एक दिन में 1,529 मरीज़ों ने संक्रमण को मात दी है, जिसके बाद अब तक कुल 78,39,028 मरीज़ बीमारी से उबर चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के 18,027 एक्टिव मरीज हैं।
तमिलनाडु में 2,448 नए मामले आए
तमिलनाडु में 2,448 मामले सामने आए जबकि कोरोना से किसी शख्स की जान नहीं गई। यहां एक्टिव मामलें की संख्या 18,802 है। वहीं संक्रमण से मुक्त होनेवाले मरीजों की संख्या 2465 है। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 8.07 दर्ज किया गया।
दिल्ली में कोरोना के 280 नए मामले
दिल्ली में कोविड-19 के 280 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 4.21 प्रतिशत रही। जबकि से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि नए मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,41,015 हो गई है और मृतक संख्या 26,284 पर बनी रही। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना के 433 मामले आए थे और दो मरीजों की मौत हुई थी। दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या एक दिन पहले की संख्या 2,146 से घटकर 1,942 हो गई है। दिल्ली में ओमीक्रोन के बीए.4 और बीए.5 वैरिएंट संक्रमण के कुछ मामलों की सूचना मिली है, जो अत्यधिक संक्रामक हैं। हालांकि, विशेषज्ञों ने लोगों से नहीं घबराने को कहा है क्योंकि ये वैरिएंट गंभीर संक्रमण का कारण नहीं बनते हैं।
इनपुट-एजेंसी