Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus Update : दिल्ली में कोरोना के 544 नए मामले सामने आए, महाराष्ट्र में पांच लोगों की मौत

Coronavirus Update : दिल्ली में कोरोना के 544 नए मामले सामने आए, महाराष्ट्र में पांच लोगों की मौत

Coronavirus Update: दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लगातार तीसरे दिन दिल्ली में 500 से 600 के बीच संक्रमण के मामले आए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 531 मामले आए थे और तीन लोगों की मौत हुई थी।

Edited By: Niraj Kumar
Published : Jul 09, 2022 21:13 IST, Updated : Jul 09, 2022 21:13 IST
Covid 19 sample collection
Image Source : FILE Covid 19 sample collection

Highlights

  • दिल्ली में कोरोना संक्रमण से दो मरीजों की मौत
  • लगातार तीसरे दिन 500 से 600 के बीच नए मामले आए
  • महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोविड-19 के 2760 नए मामले आए

Coronavirus Update : दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 544 नए मामले आए और संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई। वहीं, महाराष्ट्र में एक दिन में कोविड-19 के 2760 नए मामले आए और पांच लोगों की मौत हो गई। दोनों राज्यों के स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण को लेकर जानकारी दी गई। 

दिल्ली में लगातार तीसरे दिन 500 से 600 के बीच नए मामले

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लगातार तीसरे दिन दिल्ली में 500 से 600 के बीच संक्रमण के मामले आए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 531 मामले आए थे और तीन लोगों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 19,40,302 और मृतकों की संख्या 26,282 हो गई है। पिछले दिन 16,158 नमूनों की जांच की गई। दिल्ली में 2264 उपचाराधीन मरीज हैं। इनमें से 1595 मरीज घर पर क्वारंटीन हैं। दिल्ली में ओमीक्रोन के ज्यादा संक्रामक सब वैरिएंट बीए-4 और बीए.5 के मामले आए हैं लेकिन विशेषज्ञों ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि गंभीर संक्रमण नहीं हो रहा। 

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में2760 नए मामले

वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2760 नए मामले आए और पांच लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,01,433 और मृतक संख्या 1,47,976 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 78,34,785 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। महाराष्ट्र में वर्तमान में 18,672 उपचाराधीन मरीज हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान मुंबई से कोविड-19 के 499 मामले आए। नासिक खंड से 162 नए मामले आए। 

देशभर में 18,840 नए मामले

देशभर में एक दिन में कोविड-19 के 18,840 नए मामले आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,36,04,394 हो गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,25,028 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 43 और मरीजों के दम तोड़ने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,25,386 हो गई है। एक्टिव  मरीजों की संख्या में एक दिन में 2,693 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0. 29 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से उबरने वालों की राष्ट्रीय दर 98. 51 फीसदी है। आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 4.14 प्रतिशत दर्ज की गई है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.09 प्रतिशत है। 

इनपुट-भाषा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement