Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus Omicron LIVE Updates: 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 2630 नए मामले आए सामने

Coronavirus Omicron LIVE Updates: 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 2630 नए मामले आए सामने

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 10 हजार 665 नए मामले सामने आए हैं। हरियाणा की बात करें तो राज्य में 35 नए मामले ओमिक्रॉन वेरिएंट के सामने आए हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 06, 2022 22:21 IST
देश में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
Image Source : PTI देश में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 10 हजार 665 नए मामले सामने आए हैं। हरियाणा की बात करें तो राज्य में 35 नए मामले ओमिक्रॉन वेरिएंट के सामने आए हैं। राजस्थान के उदयपुर के एक व्यक्ति की पिछले सप्ताह मौत हो गई थी और उसमें ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। व्यक्ति के नमूने के जीनोम सीक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई थी। वहीं, उत्तराखंड में बुधवार को एक ही दिन में 505 नए मरीज मिले। इससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर एक हजार के आंकड़े को पार कर गई है। 

Latest India News

Omicron Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 7:53 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मुंबई के धारावी में कोरोना के 107 नए मामले आए

    एशिया की सबसे बड़ी स्लम बस्ती धारावी में कोरोना के 107 नए मामले सामने आए हैं जो कि एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। धारावी में कोरोना के अबतक कुल 7,626 मामले सामने आ चुके हैं। बीएमसी ने ये जानकारी दी है।

  • 7:51 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मुंबई में कोरोना के 20181 मामले सामने आए

    मुंबई में कोरोना के पिछले 24 घंटे में गुरुवार को 20181 मामले सामने आए। वहीं इस दौरान 4 मरीजों की मौत दर्ज की गई।

  • 5:02 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पश्चिम बंगाल में और बढ़ेंगी पाबंदियां

    पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि अस्पतालों में कोविड के 2,075 मरीज दाखिल हैं। कुल 403 कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। पॉजिटिविटी दर 23.17% और मृत्यु दर 1.18% है। अंतरराज्यीय सीमा की आवाजाही के लिए RT-PCR अनिवार्य है। अगले 15 दिनों में पाबंदियां बढाएंगे। मैं कल PM से भी मुलाकात करूंगीं।

  • 5:01 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    केरल में ओमिक्रॉन के 50 और मामलों की पुष्टि हुई

    केरल में ओमिक्रोन के 50 और मामलों की पुष्टि हुई है। 45 मामले कम जोखिम वाले देशों से और 5 उच्च जोखिम वाले देशों से आए हैं। संपर्क (ट्रेसिंग) के माध्यम से कोई मामला दर्ज़ नहीं किया गया है। राज्य में ओमिक्रोन के कुल मामले अब 280 हो गए हैं। केरल स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है।

  • 5:00 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    यूपी में कोरोना के 3121 नए मामले सामने आए

    उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 3121 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमित मामलों में से 1 व्यक्ति की मौत दर्ज़ की गई। इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 8224 है। अब तक कुल 16,88,105 रिकवरी हुई हैं।

  • 2:46 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    रोम से आई फ्लाइट में 84 यात्री कोरोना संक्रमित

    अमृतसर में रोम से आई उड़ान में 84 यात्री आए करोना पॉजिटिव आए हैं। 179 यात्रियों की यह फ्लाइट राजासांसी एयरपोर्ट आई है। सभी यात्री पंजाब से सम्बन्धित हैं। 84 यात्रियों कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अन्य यात्रियों द्वारा एयरपोर्ट पर हंगामा किया गया।

  • 2:22 PM (IST) Posted by Puneet Saini

    केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

    केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

  • 11:41 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचे स्वास्थ्य सचिव

    दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण देश में COVID-19 स्थिति पर चुनाव आयोग के अधिकारियों को जानकारी देने के लिए चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचे।

     

  • 9:37 AM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    ओमिक्रॉन कुल मामले 2630 हुए

    कोरोना ने नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के केस में पिछले 24 घंटे में फिर इजाफा हुआ है। ओमिक्रॉन के देशभर में 2630 हुए कुल मामले। 

  • 9:29 AM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    24 घंटे में आए  90,928 नए कोरोना के मामले, 325 लोगों की मौत

    भारत ने पिछले 24 घंटों में 90,928 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में 19,206 ठीक हो गए हैं। जबकि 325 लोगों की मौत की खबर है।

  • 8:09 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    दिल्ली सरकार ने दिए बेड बढ़ाने के आदेश

    कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 9 अस्पतालों को बेड बढ़ाने का आदेश दिया है। इसके बाद 3 हजार 316 से बेड की संख्या 4 हजार 350 होगी।

  • 7:25 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट

    छत्तीसगढ़ में कोरोना के 1615 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में एक्टिव केस की संख्या 4 हजार 562 हो गई है और पॉजिटिविटी रेट 4.32 प्रतिशत पहुंच गई है।

  • 7:20 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    कोविड मरीजों के लिए खाली करवाना होगा अस्पताल-

    10 जनवरी 2022 तक मुंबई के सभी कोविड नर्सिंग होम और निजी अस्पतालों को सभी कोविड जनरल बेड और आईसीयू वार्ड के साथ ऑक्सीजन बेड को कोविड मरीजों के लिए खाली करवाना होगा।

  • 7:15 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    मिजोरम में कोरोना-

    मिज़ोरम में कोरोना के 502 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1 मरीज की कोरोना से मौत हुई है। मिज़ोरम में अभी 2572 कोरोना के एक्टिव केस हैं।

  • 7:14 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    230 डॉक्टर हुए कोरोना संक्रमित

    मुंबई में पिछले 3 दिनों में अलग-अलग अस्पतालों के 230 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

  • 6:56 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    किट को मिली मंजूरी-

    भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कोरोना वायरस के नए वेरियेंट ओमीक्रोन से संक्रमण की जांच के लिए निर्मित स्वदेशी किट ओमीस्योर (Omisure) को मंजूरी दे दी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement