देशभर में कोरोना के 2 लाख 71 हजार 202 नए मामले सामने आए हैं। कल की तुलना में 2 हजार 369 केस बढ़ गए हैं। जबकि 1 लाख 38 हजार 331 लोग ठीक हुए हैं। इसके बाद भारत में एक्टिव केस की कुल संख्या 15 लाख 50 हजार 377 हो गई है। वहीं, पॉजिटिविटी रेट भी 16.28 प्रतिशत पहुंच गई है। इस दौरान ओमिक्रॉन के 7 हजार 743 मरीजों की पुष्टि हुई है। कोविन वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अब तक 90,91,39,949 पहली डोज, 65,46,28,549 दूसरी डोज और 41,92,841 प्रीकॉशन डोज लगाए जा चुके हैं। बता दें, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि दिसंबर 2021 तक सौ फिसदी कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य पूरा हो जाएगा लेकिन अभी तक हमने ये लक्ष्य प्राप्त नहीं किया है।