Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus Omicron Live Updates: दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी, 24 घंटे में 9,197 नए केस दर्ज; 34 ने गंवाई जान

Coronavirus Omicron Live Updates: दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी, 24 घंटे में 9,197 नए केस दर्ज; 34 ने गंवाई जान

दिल्ली में शनिवार को 11,486 कोरोना संक्रमण के नए मामले आए, जो शुक्रवार को आए आंकड़ों से ज्यादा हैं। इतना ही नहीं बीते 24 घंटे के दौरान 45 मरीजों की मौत हो गई, पिछले साल 5 जून के बाद सबसे ज्यादा मौतें हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 23, 2022 21:40 IST
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE PHOTO दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

देश के कई राज्यों में कोरोना के नए मामले घट रहे हैं। दिल्ली में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है। दिल्ली में शनिवार को 11,486 कोरोना संक्रमण के नए मामले आए, जो शुक्रवार को आए आंकड़ों से ज्यादा हैं। इतना ही नहीं बीते 24 घंटे के दौरान 45 मरीजों की मौत हो गई, पिछले साल 5 जून के बाद सबसे ज्यादा मौतें हैं। महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 46,393 नए मामले सामने आए, जिसमें वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमण के 416 मामले शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महामारी से 48 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 1,42,071 पर पहुंच गई।

Latest India News

Covid 23 Jan

Auto Refresh
Refresh
  • 9:40 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पंजाब में आज 5,664 नए कोविड मामले सामने आए

    पंजाब में आज 5,664 नए कोविड मामले सामने आए और 30 मौतें दर्ज़ की गई; राज्य में सक्रिय मामले 46,472 हैं।

  • 9:40 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    हरियाणा में आज 63 ओमिक्रॉन 7,516 नए कोविड मामले सामने आए

    हरियाणा में आज 63 ओमिक्रॉन 7,516 नए कोविड मामले सामने आए; राज्य में सक्रिय मामले 57,753 हैं। राज्य में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट आज 20.45% रही।

  • 9:07 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    गुजरात में पिछले 24 घंटों में 16,617 नए मामले सामने आए

    गुजरात में पिछले 24 घंटों में 16,617 नए मामले सामने आए और 19 लोगों की मौत हुई; सक्रिय मामले 1,34,000 के पार हो गए हैं।
    कुल मामले: 10,62,555
    कुल डिस्चार्ज: 9,17,469
    सक्रिय मामले: 1,34,837
    मरने वालों की संख्या: 10,249

     

  • 9:07 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मुंबई में आज 2,550 नए कोविड मामले दर्ज़ किए गए

    मुंबई में आज 2,550 नए कोविड मामले दर्ज़ किए गए; सक्रिय मामले 19,808 हैं।

    Image

  • 9:06 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    सारे स्कूलों में बच्चों का जाना अनिवार्य नहीं किया है- आदित्य ठाकरे

    सारे स्कूलों में बच्चों का जाना अनिवार्य नहीं किया है। कुछ ज़िलों में स्कूल खुल रहे हैं कुछ ज़िलों में बंद हैं। यह अभिभावकों के ऊपर निर्भर करता है कि अगर वह अपने बच्चों को स्कूल भेजने में सुरक्षित महसूस करते हैं तो वह स्कूल भेज सकते हैं: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे

  • 9:06 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    जम्मू-कश्मीर में 6,253 नए कोविड मामले सामने आए

    जम्मू-कश्मीर में रविवार को 6,253 नए कोविड मामले सामने आए। जम्मू में 1,754 और कश्मीर में 4,499 मामले दर्ज़ किए गए। केंद्र शासित प्रदेश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 42,866 है।

    Image

  • 9:05 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    22 जनवरी को बिहार में 2,768 नए कोविड मामले सामने आए

    22 जनवरी को बिहार में 2,768 नए कोविड मामले सामने आए और 2 मौतें दर्ज़ की गई; राज्य में सक्रिय मामले 17,848 हैं।

    Image

  • 9:05 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    असम में आज 2,277 नए COVID19 मामले आए

    असम में आज 2,277 नए COVID19 मामले और 13 मौतें दर्ज़ की गई। इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 12.57% रही।

    Image

  • 9:04 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    तमिलनाडु में आज 30,580 नए COVID19 मामले दर्ज़ किए गए

    तमिलनाडु में आज 30,580 नए COVID19 मामले दर्ज़ किए गए और 40 मौतें हुईं; सक्रिय मामले 2,00,954 हैं।

    Image

  • 9:04 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पश्चिम बंगाल में आज 6,980 नए COVID19 मामले आए

    पश्चिम बंगाल में आज 6,980 नए COVID19 मामले और 36 मौतें दर्ज़ की गईं; सक्रिय मामले 1,10,183 हैं। आज पॉजिटिविटी रेट 9.53% रही।

    Image

  • 9:03 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    महाराष्ट्र में आज 40,805 नए कोविड मामले सामने आए

    महाराष्ट्र में आज 40,805 नए कोविड मामले सामने आए; राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 2,93,305 हो गए हैं।

  • 7:41 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    महाराष्ट्र: पिछले 10 दिन में जीएमसीएच-नागपुर में 76 चिकित्सक संक्रमित

    महाराष्ट्र के नागपुर में सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) के 76 चिकित्सक पिछले 10 दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। डॉक्टरों के संगठन एमएआरडी के एक पदाधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (एमएआरडी) की जीएमसीएच इकाई के अध्यक्ष डॉ. सजल बंसल ने बताया कि इन डॉक्टरों में हल्के लक्षण मिले हैं जबकि 22 डॉक्टर ठीक होने के बाद ड्यूटी पर लौट चुके हैं। उन्होंने बताया, ‘‘दो डॉक्टरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है। वहीं 52 डॉक्टर घर पर पृथक-वास में हैं।’’

  • 7:33 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 755 नए कोविड मामले सामने आए

    हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 755 नए कोविड मामले सामने आए, 1,227 रिकवरी और 2 मौतें दर्ज़ की गई; सक्रिय मामलों की संख्या 16,821 है।

    Image

  • 7:14 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    आंध्र प्रदेश में कोरोना के 14,440 नए आए

    आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 14,440 नए COVID19 मामले, 3,969 रिकवरी और 4 मौतें दर्ज़ की गई। आंध्र प्रदेश में कोरोना के 83,610 सक्रिय मामले हैं।

    Image

  • 7:12 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 50,210 नए मामले आए

    कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 50,210 नए मामले आए और 22, 842 मरीज ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 19 लोगों की मृत्यु हुई है।

    सक्रिय मामले 3,57,796
    पॉजिटिविटी दर 22.77%

    Image

  • 5:51 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी, 24 घंटे में 9,197 नए केस दर्ज; 34 ने गंवाई जान

  • 5:07 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    गुजरात के वडोदरा में 40 दिन की नवजात बच्ची का अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा है

    गुजरात: वडोदरा में 40 दिन की नवजात बच्ची का SSG अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा है। SSG अस्पताल की बाल रोग विभाग की प्रमुख शीला अय्यर ने बताया, “बच्ची दस्त, उल्टी और पानी की कमी की शिकायत के चलते यहां आई थी। बच्ची पिछले 5 दिनों से यहां है। अभी बच्ची की स्थिति स्थिर है।”

  • 5:06 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    संसद भवन परिसर में अब तक कुल 875 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए

    संसद भवन परिसर में अब तक कुल 875 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्यसभा सचिवालय में 271 लोग अब तक वायरस से ग्रस्त पाए गए हैं।

  • 2:48 PM (IST) Posted by Puneet Saini

    डॉक्टर राजीव जयदेवन ने कहा, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कहा जा सकता है कि ओमिक्रॉन अब सिर्फ विदेशों से आने वाले लोगों तक ही सीमित नहीं है बल्कि ये कम्युनिटी स्प्रेड में बदल गया है। लेकिन ये डेल्टा की तरह बिल्कुल नहीं है। ओमिक्रॉन के संक्रमित मरीज जल्दी ठीक भी हो रहे हैं।

  • 9:53 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    देश में बीते 24 घंटे में 3 लाख 33 हजार 533 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस दौरान 525 लोगों की मौत हुई है और 2 लाख 59 हजार 168 लोग ठीक हुए हैं। कल यानी 22 जनवरी के मुकाबले आज 4 हजार 171 मामले ज्यादा आए हैं।

  • 9:07 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    मिज़ोरम में 1285 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और एक मरीज की मौत हुई है। यहां 9 हजार 845 एक्टिव केस हैं।

  • 7:49 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    झारखंड में 1 हजार 755 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस दौरान 3 हजार 888 लोग ठीक हुए हैं और 9 लोगों की मौत हुई है। अभी राज्य में 21 हजार 628 एक्टिव केस हैं।

  • 7:45 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नरोत्तम शर्मा ने न्यूज़ एजेंसी ANI को बताया, 'जयपुर में हर दिन कोरोना के 3000-3500 मामले आ रहे हैं, इस समय कोरोना अपने पीक पर है। हम कोशिश कर रहे हैं कि 31 जनवरी तक सभी लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लग जाए।'

  • 7:39 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    जम्मू-कश्मीर: स्वास्थ्य विभाग की टीम सेना के सहयोग से बर्फबारी के बीच भी बारामूला में एलओसी के पास के गांवों में वैक्सीनेशन का काम कर रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement