Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus Omicron Highlights: बिहार के सीएम नीतीश के आवास से जुड़े 40 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, Congress ने यूपी में होने वाली सभी बड़ी रैलियों को रद्द किया

Coronavirus Omicron Highlights: बिहार के सीएम नीतीश के आवास से जुड़े 40 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, Congress ने यूपी में होने वाली सभी बड़ी रैलियों को रद्द किया

देश के कई हिस्सों में अब कोरोना वायरस का महाविस्फोट देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में 20 हजार के करीब मामले दर्ज हो रहे हैं। देश में अब ये आंकड़ा 40 हजार के पार हर रोज हो रहा है। वहीं, ओमिक्रॉन संक्रमण की दस्तक अब अधिकांश राज्यों में पहुंच चुकी है। मामले 2,000 के पार पहुंच गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 05, 2022 23:59 IST

नयी दिल्ली: देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या में अब तेजी से इजाफा हो रहा है। ये आंकड़ा 2000 के पार हो चुका है। हर रोज 200 के करीब ओमिक्रॉन संक्रमण के मामले दर्ज हो रहे हैं। जबकि ये संक्रमण अब तक करीब 23 से अधिक राज्यों तक फैल चुका है। दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, ओडिशा समेत कई राज्यों में सबसे अधिक ओमिक्रॉन के मामले दर्ज हो रहे हैं। वहीं, कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बीच अब कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा उछाल देखने को मिल रहा है। मामले 40,000 के करीब हर रोज दर्ज होने लगे हैं। महाराष्ट्र-मुंबई की हालत चिंताजनक है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 18,466 और लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। सिर्फ मुंबई में 11 हजार नए केस दर्ज किये गए हैं। दिल्ली में भी पिछले दिनों एक दिन में 5 हजार से अधिक केस दर्ज हुए हैं। पॉजिटिविटी रेट अब राजधानी में 6% से ज्यादा पहुंच चुका है, जिसके बाद वीकेंड कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। वहीं, मुंबई में लॉकडाउन लगाए जाने को लेकर बीएमसी मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा है कि 20,000 से ज्यादा केस दर्ज होते हैं तब हमें लॉकडाउन लगाना पड़ेगा। अभी कोरोना गाइडलाइन में बदलाव करते हुए बीएमसी ने कहा है कि जिस फ्लैट से 10 संक्रमित मरीज निकलते हैं, उस बिल्डिंग को सील कर दिया जाएगा, पहले ये संख्या 20 थी।

Latest India News

Coronavirus Omicron Live Updates:

Auto Refresh
Refresh
  • 6:53 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    आंध्र प्रदेश में ओमीक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 28 हुई

    अमरावती: आंध्र प्रदेश में बुधवार को ओमीक्रोन के चार और मामले सामने आने के बाद से राज्य में वायरस के इस नए स्वरूप से पीड़ित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 28 हो गई है। राज्य की जन स्वास्थ्य निदेशक पी. हेमवती ने कहा कि अमेरिका से आए 60 वर्षीय एक व्यक्ति और ब्रिटेन से आए पिता-पुत्र ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं। 

  • 6:53 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    ओमिक्रॉन के कारण हांगकांग ने 21 जनवरी तक भारत समेत 8 देशों से उड़ानों पर रोक लगाई

    बीजिंग/हांगकांग: कोविड-19 के ओमिक्रॉन स्वरूप के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हांगकांग ने बुधवार को भारत और सात अन्य देशों से उड़ानों पर 21 जनवरी तक प्रतिबंध लगाने की घोषणा की।

    ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ के मुताबिक हांगकांग की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैरी लाम चेंग यूएट-नगोर ने कहा कि भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, फिलीपीन, ब्रिटेन और अमेरिका से यात्री उड़ानों पर दो सप्ताह का प्रतिबंध शनिवार से प्रभावी होगा।

    कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के कारण हांगकांग ने फिर से कई पाबंदियां लगाने की घोषणा की है। कैरी लाम ने कहा कि दो सप्ताह के लिए शाम छह बजे के बाद रेस्तरां बंद कर दिए जाएंगे। 

  • 1:54 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    बिहार के सीएम नीतीश के आवास से जुड़े 40 कर्मचारी कोरोना संक्रमित

    बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आवास से जुड़े 40 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

  • 1:35 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    मुंबई के जेजे अस्पताल के 61 रेजिडेंट डॉक्टर COVID-19 पॉजिटिव

  • 1:29 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    Congress ने यूपी में होने वाली सभी बड़ी रैलियों को रद्द किया, 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' मैराथन भी कैंसिल

    कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए Congress ने यूपी में होने वाली सभी बड़ी रैलियों को रद्द कर दिया है। साथ ही पार्टी ने 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' मैराथन को भी कैंसिल कर दिया है। गौरतलब है कि एक तरफ राज्य सरीखे देश में कोरोना के नए मामलों में 55 फीसदी तक का इजाफा हो रहा है। वहीं, कल मैराथन दौड़ के दौरान भगदड़ मच गया था, जिसमें कई लड़कियां घायल हो गईं थीं।

  • 12:39 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    कोरोना के बढ़ते मामले पर कांग्रेस का फैसला, यूपी में 'लड़की हूं लड़ शक्ति हूं' मैराथन को किया स्थगित

  • 11:58 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    जानें- कोरोना के बढ़ते मामलों को काबू करने के लिए महाराष्ट्र में लॉकडाउन को लेकर क्या है प्लान

    यहां पढ़ें पूरी खबर: https://www.indiatv.in/india/national/corona-cases-increasing-in-maharas...

     

  • 11:51 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    देश में 3rd Wave और दिल्ली में पांचवीं लहर, आज लगभग 10,000 Corona केस आएंगे, पॉजिटिविटी रेट 10% होगा: सत्येंद्र जैन

  • 11:04 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    अमिताभ बच्चन के घर भी फूटा कोरोना बम, एक व्यक्ति मिला संक्रमित

    महानायक अमिताभ बच्चन के घर में मौजूद डोमेस्टिक स्टाफ का एक सदस्य कोरोना संक्रमित हो गया है।

    पूरी खबर यहां पढ़ें- https://www.indiatv.in/entertainment/bollywood/amitabh-bachchan-domestic-staff-covid-positive-superstar-post-about-dealing-with-domestic-covid-situations-fans-wish-speedy-recovery-830172

  • 10:55 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    बिहार: डिप्टी सीएम रेणु देवी और राज्य मंत्री सुनील कुमार कोरोना पॉजिटिव

  • 10:54 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    मुंबई निगम के बस के कुल 60 स्टाफ कोरोना संक्रमित

    मुंबई निगम के बस (BEST) के कुल 60 स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।  इसके बाद महानगर में आवागमन प्रभावित होने लगा है। महानगर में एक दिन में 10 हजार से अधिक कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं।

    पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें- https://www.indiatvnews.com/news/india/mumbai-best-employees-test-covid-positive-coronavirus-cases-maharashtra-omicron-variant-752826

  • 10:50 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    राज ठाकरे के घर शिवतीर्थ में काम करनेवाले 3 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, पहले एक मिले थे संक्रमित

    राज ठाकरे के घर शिवतीर्थ में काम करनेवाले 3 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। पहले एक कर्मचारी पॉजिटिव आया था, जिसके बाद अन्य लोगों का टेस्ट करवाया गया। जहां दो और स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 

  • 10:49 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    अकाली दल (संयुक्त) चीफ और सांसद सुखदेव ढींढसा कोरोना पॉजिटिव, होने वाले थे पीएम मोदी की रैली में शामिल

  • 10:28 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    देश में ओमिक्रॉन की कुल संख्या 2135 हुई, 24 घंटे में कोरोना के मामले में 55% की उछाल

    ओमिक्रॉन के नए मामले

    Image Source : PIB
    ओमिक्रॉन के नए मामले

    ओमिक्रॉन डेटा

    Image Source : PIB
    ओमिक्रॉन डेटा

  • 10:18 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    बढ़ते कोरोना पर यूपी सरकार का फैसला, बंद किये गए स्कूल, नाइट-कर्फ्यू का समय भी बढ़ाया गया

    उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने 6 जनवरी से 14 जनवरी तक कक्षा 10 तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया है। राज्य में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 3,000 का आंकड़ा पार कर गई है। गुरुवार से रात के कर्फ्यू का समय भी 2 घंटे बढ़ा दिया गया है। रात का कर्फ्यू अब रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक होगा।

  • 9:55 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    महाराष्ट्र: Covid-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच, डिप्टी सीएम अजीत पवार की स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक

  • 9:38 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    देश में कोरोना ने लगाई लंबी छलांग: 24 घंटों में 58,097 नए COVID-19 के मामले दर्ज, 534 मौतें; पॉजिटिविटी रेट 4.18% हुई

  • 8:51 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    सोनू निगम परिवार समेत हुए कोविड पॉजिटिव, अभी दुबई में हैं

    बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। सिंगर दुबई में हैं और परिवार के साथ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके इस बात की जानकारी दी है।

    पूरी खबर यहां पढें- https://www.indiatv.in/entertainment/bollywood/sonu-nigam-covid-positive-with-family-singer-is-in-dubai-830134

  • 8:42 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    बिहार में लागू हुई कोरोना की नई गाइडलाइन, राज्य में बेकाबू हो चला है संक्रमण

  • 8:37 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    बढ़ते कोरोना पर कर्नाटक सख्त, 2 सप्ताह के लिए शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू

  • 8:26 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    पहली लहर में 15 दिनों में, दूसरी लहर में 8-10 दिनों में और अभी 1-2 दिनों में दोगुने हो रहे कोरोना के मामले: कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुधाकर

  • 8:20 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    कर्नाटक में Omicron के मिले 149 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 226 हुई

  • 8:19 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    असम में कोरोना के 475 नए मामले, 3 की मौत; एक्टिव मरीज 1,588 हुए

  • 8:15 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    J&K: वैष्णो देवी विश्वविद्यालय कटरा के 140 छात्र COVID-19 पॉजिटिव, पहले भी दर्जनों छात्र हुए थे संक्रमित

  • 8:13 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    वीकेंड कर्फ्यू पर DDMA की गाइडाइन, शुक्रवार की रात 10 बजे से सोमवार की सुबह 5 बजे तक सख्त पाबंदियां

  • 8:11 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    मध्य प्रदेश में कोरोना के 137 नए मामले, एक्टिव केस में हुआ इजाफा

  • 8:09 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    बोले पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ओपी सोनी, यदि हम स्कूल और कॉलेज बंद कर सकते हैं तो रैलियां भी नहीं होनी चाहिए

  • 8:07 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    झारखंड में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटों में 2,681 नए कोविड मरीज; एक्टिव केस 7,681 हुआ

  • 7:26 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    मिजोरम में कोरोना के 443 नए मामले, एक की मौत; एक्टिव केस 2,162 हुआ

  • 7:22 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    देश में मिले 150 से अधिक नए ओमिक्रॉन के मरीज, कुल आंकड़ा 2 हजार से अधिक

    पिछले एक दिन में 150 से अधिक नए ओमिक्रॉन केस आने के बाद अब देश में कुल मामले 2 हजार के पार पहुंच गया है।

  • 7:19 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    मुंबई एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी

    • - सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को रैपिड RTPCR टेस्ट रिपोर्ट लाने के लिए कहा जाएगा।
    • - रिपोर्ट पॉजिटिव होने पर नियमित RTPCR के लिए कहा जाएगा।
    • - अगर रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो घर जाने की अनुमति होगी लेकिन अगले 7 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन रहना होगा।
    • - अगर RTPCR रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
    • Symptomatic- सेवन हिल्स (FOC) या बॉम्बे अस्पताल/ ब्रीच कैंडी अस्पताल में रहना होगा।
    • Asymptomatic- बीकेसी या कांजुर जंबो सेंटर (FOC) या अपनी पसंद के होटल में ठहरना होगा अपने भुगतान पर।
  • 7:08 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    बिहार में कोरोना का महाविस्फोट, NMCH के 59 और डॉक्टर पॉजिटिव, अब तक 218 संक्रमित

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement