Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus Omicron Live Updates: 24 घंटे में 2 लाख 55 हजार से ज्यादा नए मामले, 614 मरीजों की मौत

Coronavirus Omicron Live Updates: 24 घंटे में 2 लाख 55 हजार से ज्यादा नए मामले, 614 मरीजों की मौत

दिल्ली में संक्रमण दर गिरकर 11.79 प्रतिशत हो गई। कर्नाटक में कोविड-19 के 46,426 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,64,108 हो गयी, जबकि 32 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 38,614 पर पहुंच गई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 26, 2022 7:32 IST
Coronavirus Omicron Live Updates: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,760 नए मामले, 30 और मरीजों की
Image Source : PTI Coronavirus Omicron Live Updates: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,760 नए मामले, 30 और मरीजों की मौत

नयी दिल्ली: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का संक्रमण पूरे देश में फैल चुका है। इस बीच जहां देश के अन्य राज्यों में कोरोना के मामले बढ़े हैं वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी आई है। यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 5,760 नए मामले सामने आए हैं जबकि महामारी से 30 और मरीजों की मौत हो गई है। दिल्ली में संक्रमण दर गिरकर 11.79 प्रतिशत हो गई। कर्नाटक में कोविड-19 के 46,426 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,64,108 हो गयी, जबकि 32 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 38,614 पर पहुंच गई है। उधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस ने चेतावनी दी कि कोरोना वायरस के और स्वरूपों के आने के लिए आदर्श स्थिति बनी हुई है और कहा कि यह मानना कि ओमीक्रोन आखिरी स्वरूप है या 'हम महामारी के अंतिम दौर में हैं, खतरनाक सोच है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने लेकिन यह भी कहा कि अगर अहम लक्ष्यों को हासिल कर लिया जाता है तो महामारी का घातक दौर इस साल खत्म हो सकता है।'

 

 

 

Latest India News

Coronavirus Omicron Live Updates 25 Jan

Auto Refresh
Refresh
  • 1:49 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    गौतम गंभीर कोरोना से संक्रमित

    पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सांसद गौतम गंभीर ने मंगलवार को बताया कि वह कोरोना वयरस से संक्रमित हो गए हैं और मामूली लक्षणों से जूझ रहे हैं। 

    पढ़ें पूरी स्टोरी-बीजेपी सांसद गौतम गंभीर कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से की टेस्ट करवाने की अपील

     

  • 10:42 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ठाणे में कोरोना के 1,745 नए मामले, 12 और मरीजों की मौत

    महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 1,745 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,94,580 हो गई है तथा 12 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 11,725 हो गई हैं।

  • 10:41 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    उत्तर प्रदेश में कोविड से मरने वालों की संख्या 23,000 के पार

    उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से और 17 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23,073 हो गई है। राज्य में कोविड-19 के 11,159 नये मामले आने के साथ ही सोमवार तक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 19,57,839 हो गई है।

  • 10:06 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    2 लाख 55 हजार से ज्यादा नए मामले

    देश में बीते 24 घंटे में 2 लाख 55 हजार 874 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस दौरान 614 मरीजों की मौत हुई है और 2 लाख 67 हजार 753 लोग ठीक हुए हैं। कल यानी 24 जनवरी के मुकाबले आज 50 हजार 190 केस कम आए हैं। अभी भारत में 22 लाख 36 हजार 842 नए केस आए हैं। पॉजिटिविटी रेट भी 15.52 प्रतिशत पहुंच गई है।

  • 8:42 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,480 नए मामले,23 मरीजों की मौत

    राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,480 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 23 मरीजों मौत हो गई। चिकित्सा विभाग ने इसकी जानकारी दी । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस के 9,480 नए संक्रमित मिले।

  • 8:40 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दिल्ली में कोरोना के 5,760 नए मामले

    दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,760 नए मामले सामने आये और महामारी से 30 और मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर गिरकर 11.79 प्रतिशत हो गई।  स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में पिछले दिन 48,488 नमूनों की कोविड जांच की गई, जबकि शनिवार को 69,022 जांच की गई थी। दिल्ली में 13 जनवरी को एक दिन में सर्वाधिक 28,867 मामले दर्ज किये गये थे और इसके बाद मामलों में कमी आ रही है। शहर में रविवार को 9,197 मामले दर्ज किये गये थे और संक्रमण से 34 लोगों की मौत हुई थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement