नयी दिल्ली: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का संक्रमण पूरे देश में फैल चुका है। इस बीच जहां देश के अन्य राज्यों में कोरोना के मामले बढ़े हैं वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी आई है। यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 5,760 नए मामले सामने आए हैं जबकि महामारी से 30 और मरीजों की मौत हो गई है। दिल्ली में संक्रमण दर गिरकर 11.79 प्रतिशत हो गई। कर्नाटक में कोविड-19 के 46,426 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,64,108 हो गयी, जबकि 32 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 38,614 पर पहुंच गई है। उधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस ने चेतावनी दी कि कोरोना वायरस के और स्वरूपों के आने के लिए आदर्श स्थिति बनी हुई है और कहा कि यह मानना कि ओमीक्रोन आखिरी स्वरूप है या 'हम महामारी के अंतिम दौर में हैं, खतरनाक सोच है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने लेकिन यह भी कहा कि अगर अहम लक्ष्यों को हासिल कर लिया जाता है तो महामारी का घातक दौर इस साल खत्म हो सकता है।'