Coronavirus Omicron Day Highlights: बिहार में 200 डॉक्टर संक्रमित, पंजाब में नाइट कर्फ्यू
Coronavirus Omicron Day Highlights: बिहार में 200 डॉक्टर संक्रमित, पंजाब में नाइट कर्फ्यू
देश में अब कोरोना वायरस संक्रमितों के नए मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। अब ये आंकड़ा 40 हजार के पार हो गया है। वहीं, ओमिक्रॉन संक्रमण की दस्तक अब अधिकांश राज्यों में पहुंच चुकी है। मामले 2,000 के करीब हो गया है।
देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या में अब तेजी से इजाफा हो रहा है। ये आंकड़ा 1800 के पार हो चुका है। हर रोज 200 से अधिक नए ओमिक्रॉन संक्रमण के मामले दर्ज हो रहे हैं। जबकि ये संक्रमण अब तक करीब 23 से अधिक राज्यों तक फैल चुका है। दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, ओडिशा समेत कई राज्यों में सबसे अधिक ओमिक्रॉन के मामले दर्ज हो रहे हैं। वहीं, कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। बिहार के नालंदा मेडिकल कॉलेज के 72 डॉक्टर और पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि, कल सोमवार को 87 डॉक्टर कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। इससे पहले 20 और डॉक्टर कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। बिहार में भी हालात अब गंभीर नजर आ रहे हैं। वहीं, दिल्ली, मुंबई समेत कई महानगरों में कोरोना अब बेकाबू नजर आ रहा है। आलम ये हो चला है कि मुंबई में करीब एक साल बाद 8 हजार से अधिक केस दर्ज हुए हैं। वहीं, दिल्ली में करीब 8 महीने बाद 4 हजार से अधिक मामले दर्ज किये गए हैं। राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 6 फीसदी से अधिक पहुंच गया है। देश अब तीसरी लहर के बीच खड़ा नजर आ रहा है। एक दिन में 40 हजार से अधिक मामले दर्ज हुए हैं। दिसंबर के महीने में कोरोना की ये रफ्तार नजर आ रही है।
जर्मनी ने ब्रिटेन सहित 9 देशों को प्रतिबंधों में ढील दी
जर्मनी ने ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और सात अन्य दक्षिणी अफ्रीकी देशों को यात्रा संबंधी उन प्रतिबंधों में ढील दी है जो कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के सामने आने के बाद लगाए गए थे। नौ देशों को जर्मनी की नए "वायरस स्वरूप क्षेत्र" की सूची से मंगलवार को हटा दिया गया। विमानन कंपनियां और अन्य, उस सूची के देशों से जर्मन नागरिकों और निवासियों के परिवहन तक सीमित हैं।
Jan 04, 20223:34 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
पटना में कोरोना के 522 मामले
बिहार की राजधानी पटना में आज कोरोना के मामले काफी बढ़ गए। आज पटना में कुल 522 पॉजिटिव केस मिले जबकि कल पूरे बिहार में 344 मामले मिले थे
Jan 04, 20223:11 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
पनवेल में पहली से 9वीं तक के स्कूल बंद
मुम्बई से सटे पनवेल महानगरपालिका ने भी कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों के चलते पहली कक्षा से 9वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल बंद करने का ऐलान किया। ऑनलाइन क्लास जारी रहेंगे। 10 वीं और 12 के स्टूटेंड की ऑफलाइन क्लास जारी रहेगी।
Jan 04, 20222:26 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
बिहार में अब तक करीब 200 डॉक्टर संक्रमित
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है। राज्य में पिछले तीन दिनों के अंदर करीब 200 डॉक्टर सहित मेडिकल स्टूडेंट संक्रमित पाए गए हैं।
Jan 04, 20221:25 PM (IST)Posted by Neeraj Kumar
दिल्ली में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
Jan 04, 20221:08 PM (IST)Posted by Neeraj Kumar
फडणवीस सरकार में मंत्री रहीं भाजपा विधायक विद्या ठाकुर कोविड पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती
Jan 04, 20221:05 PM (IST)Posted by Neeraj Kumar
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान, बढ़ते कोरोना के बाद DDMA की बैठक में फैसला
Jan 04, 202212:57 PM (IST)Posted by Neeraj Kumar
मुंबई के हालात पर बोलीं BMC मेयर, यदि हर दिन मामले 20,000 आते हैं तो लागू करना होगा लॉकडाउन
Jan 04, 202212:50 PM (IST)Posted by Neeraj Kumar
दिल्ली में लगेगा वीकेंड कर्फ्यू- सूत्र
Jan 04, 202212:40 PM (IST)Posted by Neeraj Kumar
पूर्व केंद्रीय मंत्री और TMC नेता बाबुल सुप्रियो कोरोना पॉजिटिव, पत्नी और पिता समेत कई स्टाफ भी संक्रमित
Jan 04, 202212:38 PM (IST)Posted by Neeraj Kumar
महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे COVID-19 पॉजिटिव
Jan 04, 202212:23 PM (IST)Posted by Neeraj Kumar
लखनऊ: मेदांता अस्पताल के एक डॉक्टर समेत 33 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, किसी को कोई लक्षण नहीं
लखनऊ के मेदांता अस्पताल के एक डॉक्टर समेत 33 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। गौरतलब है कि किसी को कोई लक्षण नहीं है। अस्पताल के 800 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया था, जिसमें से 33 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। सभी को होम आइसोलेशन में भेजा गया है।
Jan 04, 202211:57 AM (IST)Posted by Neeraj Kumar
Odisha: पुरी में एक होटल के 3 लोग ओमिक्रॉन संक्रमित, माइक्रो-कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया
ओडिशा में पुरी के एक होटल को माइक्रो-कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है। यहां के एक होटल के 3 लोगों के ओमिक्रॉन संक्रमित होने के बाद ये कदम उठाया गया है। इसमें से एक बंगाल का पर्यटक है जबकि दो होटल के स्टाफ हैं।
Jan 04, 202211:27 AM (IST)Posted by Neeraj Kumar
दिल्ली में कोरोना के हालात पर DDMA की बैठक शुरू, LG कर रहे हैं अध्यक्षता
दिल्ली में कोरोना के हालात पर DDMA की बैठक शुरू हो गई है। राजधानी में और कड़े प्रतिबंध किये जा सकते हैं। इस बैठक की अध्यक्षता LG कर रहे हैं। सीएम केजरीवाल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसकी वजह से वो इस बैठक में नहीं शामिल हुए हैं।
Jan 04, 202211:25 AM (IST)Posted by Neeraj Kumar
Corona की तीसरी लहर से जंग की तैयारी: AIIMS दिल्ली ने Winter Vacation की छुट्टियां रद्द की, 'तत्काल' ज्वाइन करने को कहा
Jan 04, 202211:09 AM (IST)Posted by Neeraj Kumar
केजरीवाल के हेल्थ पर बोले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन- उन्हें हल्के लक्षण, संपर्क में आए लोग आइसोलेशन में जाएं और टेस्ट कराएं
Jan 04, 202210:53 AM (IST)Posted by Neeraj Kumar
दिल्ली के सीएम केजरीवाल के बाद अब बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी कोरोना संक्रमित, किया आइसोलेट
Jan 04, 202210:24 AM (IST)Posted by Neeraj Kumar
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे COVID-19 पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
Jan 04, 202210:20 AM (IST)Posted by Neeraj Kumar
देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले 1,892 हुए, गोवा- कॉर्डेलिया क्रूज से 66 लोग कोविड संक्रमित
देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले 1,892 हो गए हैं। केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 23 राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट का प्रसार हो चुका है। वहीं,
कॉर्डेलिया क्रूज से 66 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये जहाज रात 11 बजे मुम्बई के लिए रवाना हुई है। और आज दोपहर बाद ये शिप मुम्बई आएगी।
6 क्रू मेंबर पॉजिटिव पाए गए हैं जिन्हें गोवा में एडमिट किया गया है।
Jan 04, 20229:25 AM (IST)Posted by Neeraj Kumar
देश में कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी, 24 घंटे में 37,379 नए केस दर्ज, 124 ने गंवाई जान
Jan 04, 20229:22 AM (IST)Posted by Neeraj Kumar
बंगाल में भी कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, एक दिन में 6,078 नए केस दर्ज, 13 की मौत
पश्चिम बंगाल में भी कोरोना के नए मामलों में इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में कोविड के 6,078 नए मामले दर्ज किये गए हैं। कुल 31,030 सैंपल लिये गए थे, जिसमें से छह हजार से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य में भी कई तरह की गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी गई है।
Jan 04, 20229:19 AM (IST)Posted by Neeraj Kumar
कोरोना का कहर: यूपी में 572 नए मामले दर्ज, गाजियाबाद में 130 और गौतम बौद्ध नगर में 101 केस आए सामने
यूपी में कोरोना वायरस संक्रमितों के नए 572 मामले दर्ज हुए हैं। ये आंकड़ा पिछले 24 घंटे का है। जिससे राज्य की संक्रमण संख्या 17,13,107 हो गई है। अच्छी बात है कि राज्य से किसी की मौत की सूचना नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक गाजियाबाद में 130, गौतम बौद्ध नगर में 101, लखनऊ में 86, मेरठ में 49 और आगरा में 33 मामले सामने आए हैं। राज्य में एक्टिव केस 2,261 हो गया है।
Jan 04, 20228:57 AM (IST)Posted by Neeraj Kumar
IIT खड़गपुर के 31 छात्र और कर्चमारी कोरोना संक्रमित, किया गया आइसोलेट
आईआईटी खड़गपुर में 31 छात्र और कर्चमारी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इनमें छात्रों को आइसोलेट कर दिया गया है। इन्हें आईआईटी कैंपस के सर आशुतोष मुखर्जी हॉल रखा गया है।
Delhi की पॉजिटिविटी रेट 6.46 फीसदी हुई, DDMA की बैठक आज, 'रेड अलर्ट' के साथ लागू होंगे कड़े प्रतिबंध?
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि के बीच, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने आज अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में विभाग अधिक प्रतिबंधों पर विचार कर सकता है ताकि संक्रमण के प्रसार पर काबू पाया जा सके।
पंजाब में कोरोना संक्रमितों के 419 नए मामले दर्ज, एक्टिव केस 2 हजार के करीब पहुंचा
Jan 04, 20227:29 AM (IST)Posted by Neeraj Kumar
उत्तर प्रदेश: बढ़ते कोरोना के मामलों पर विभाग का फैसला, ताज महल और आगरा किले में मेन्युअल टिकट खिड़की को बंद किया गया
Jan 04, 20227:28 AM (IST)Posted by Neeraj Kumar
महाराष्ट्र: भिवंडी में 28 छात्र और 2 स्टाफ कोरोना संक्रमित
Jan 04, 20227:27 AM (IST)Posted by Neeraj Kumar
कोरोना की तेज रफ्तार के बाद गोवा सख्त, रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट-कर्फ्यू लागू
Jan 04, 20227:25 AM (IST)Posted by Neeraj Kumar
गोवा: कोविड टास्क फोर्स की बैठक के बाद फैसला, स्कूल-कॉलेज 26 जनवरी तक बंद
Jan 04, 20227:23 AM (IST)Posted by Neeraj Kumar
छत्तीसगढ़ में भी कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 698 नए संक्रमण के मामले दर्ज
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 698 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिससे कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,09,454 हो गई है।
Jan 04, 20227:19 AM (IST)Posted by Neeraj Kumar
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 68 नए मामले दर्ज, कुल संख्या 578 हुई
राज्य में ओमिक्रॉन के 68 नए मामले सामने आये हैं जिसके बाद प्रदेश में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या 578 हो गयी है।
Jan 04, 20227:18 AM (IST)Posted by Neeraj Kumar
महाराष्ट्र में कोरोना से हालात बेकाबू! 24 घंटे में दर्ज हुए 12,160 नये मामले, सिर्फ मुंबई में 8 हजार से अधिक केस
महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,160 नये मामले सामने आये हैं जबकि 11 लोगों की मौत हो गयी है । विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,12,028 हो गयी है जबकि मरने वालों की संख्या 1,41,553 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि राज्य में ओमिक्रॉन के 68 नए मामले सामने आये हैं जिसके बाद प्रदेश में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या 578 हो गयी है।
Jan 04, 20227:14 AM (IST)Posted by Neeraj Kumar
तिहाड़ जेल में फूटा कोरोना बम, 2 कैदी और 6 कर्मचारी कोविड-19 संक्रमित
तिहाड़ जेल परिसर में दो कैदी और छह जेल कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं बतायी गयी है और वे पृथक-वास में हैं। दिल्ली कारागार के महानिदेशक संदीप गोयल ने बताया कि जेलों में कोविड के मामले करीब पांच महीने के अंतराल के बाद आए हैं। आखिरी बार संक्रमण का मामला जुलाई 2021 में आया था। उन्होंने बताया कि रोहिणी और मंडोली कारागारों में कोरोना वायरस का कोई मामला नहीं आया है।
Jan 04, 20227:11 AM (IST)Posted by Neeraj Kumar
तेलंगाना में कोविड-19 के मामले बढ़ने पर सीएम का एक्शन, बंद किये गए सभी शैक्षणिक संस्थान
चंद्रशेखर राव ने कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर को कहा कि राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों में आठ से 16 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाए। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार तेलंगाना में कोविड-19 के मामले बढ़ने पर मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक में राव ने कहा कि अस्पतालों में बिस्तरों, ऑक्सीजन की सुविधा वाले बिस्तरों और दवाओं की समुचित व्यवस्था की जाये और जांच किट आवश्यकता अनुसार खरीदी जाए। मुख्यमंत्री ने लोगों से ओमीक्रोन के खतरे को लेकर न घबराने की अपील की लेकिन साथ ही एहतियात बरतने को कहा।
Jan 04, 20227:02 AM (IST)Posted by Neeraj Kumar
बिहार: NMCH के 72 और डॉक्टर कोरोना संक्रमित, कल अस्पताल से मिले थे 87 मामले
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्शन