Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus in India: कोरोना का ग्राफ गिरा नीचे, एक दिन में 1272 नए मामलों की पुष्टि

Coronavirus in India: कोरोना का ग्राफ गिरा नीचे, एक दिन में 1272 नए मामलों की पुष्टि

एक दिन में कोरोना के 1272 नए मामलों की पुष्टि की गई है। जबकि बीते दिनों एक दिन में 12 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे थे जिसने लोगों में डर बिठा दिया था।

Written By: Avinash Rai
Published : May 14, 2023 12:29 IST, Updated : May 14, 2023 12:29 IST
Coronavirus in India Covid 19 graph falls down 1272 new cases confirmed in a day
Image Source : PTI कोरोना का ग्राफ गिरा नीचे

Covid 19 cases in India: देश में बीते दिनों कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे थे। इस कारण राज्य व केंद्र सरकार हरकत में आ गई थी। लेकिन बीते कुछ दिनों से कोरोना मरीजों के मामले में गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते एक दिन में कोरोना के 1272 नए मामलों की पुष्टि की गई है। जबकि बीते दिनों एक दिन में 12 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे थे जिसने लोगों में डर बिठा दिया था।

कोरोना के मामलों में आई गिरावट

नए मामलों की पुष्टि के साथ ही भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 15,515 पहुंच चुकी है। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों का दर 98.78 फीसदी है। बता दें कि राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अबतक कुल 220.66 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है। जिसमें 95.21 करोड़ दूसरी खुराक, 22.87 करोड़ एहतियाति खुराक के लिए दी गई है। बीते 24 घंटे में एक तरफ जहां 1272 लोग कोरोना का शिकार हुए हैं वहीं इसी दौरान 2,252 लोगों को इलाज कर ठीक भी किया जा चुका है।

इतने लोगों की हुई टेस्टिंग

बता दें कि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,44,33,389 तक पहुंच गई। देश में कोरोना के मामलों की दैनिक सकारात्मकता दर 1.02 फीसदी है। वहीं कोरोना का साप्ताहिक सकारात्मक दर 1.20 फीसदी है। अबतक कोरोना के कुल 92.86 करोड़ सैंपलों की टेस्टिंग की जा चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटे में 1,24,628 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement