Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus Cases Today: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1546 मामले सामने आए, 31 मरीजों की मौत

Coronavirus Cases Today: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1546 मामले सामने आए, 31 मरीजों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,134 मामलों की कमी दर्ज की गयी है। संक्रमण की दैनिक दर 0.40 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.40 प्रतिशत दर्ज की गयी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 21, 2022 11:29 IST
कोरोना वायरस मामले ( प्रतीकात्मक फोटो)
Image Source : ANI (TWITTER) कोरोना वायरस मामले ( प्रतीकात्मक फोटो)

Highlights

  • पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1546 मामले सामने आए
  • 31 मरीजों ने कोविड-19 से जान गंवाई
  • देश में कोरोना की 181.24 करोड़ खुराकें दी गयी

दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 1,549 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,30,09,390 हो गयी है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 25,106 रह गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 31 और मरीजों के कोविड-19 से जान गंवाने के बाद इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 5,16,510 पर पहुंच गयी है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,134 मामलों की कमी दर्ज की गयी है। संक्रमण की दैनिक दर 0.40 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.40 प्रतिशत दर्ज की गयी। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 का पता लगाने के लिए 3,84,499 नमूनों की जांच की गयी है। भारत में अभी तक कुल 78.30 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक, इस महामारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,24,67,774 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गयी। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 181.24 करोड़ खुराकें दी गयी हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement