Highlights
- पिछले पांच दिनों में दोगुना से ज्यादा बढ़े मामले
- महाराष्ट्र में कोरोना के 3,081 नए मामले आए
- दिल्ली में कोरोना के 655 नए मामले आए
Coronavirus : देश में कोरोना के मामलों ने एकबार फिर रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8,329 नए मामले सामने आए। वहीं 10 मरीजों को इस संक्रमण से अपनी जान गंवानी पड़ी। 8,329 नए मामले आने के बाद देश में कोरोना के अबतक कुल मामले बढ़कर 4,32,13,435 हो गए हैं। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,757 हो गई है।
पिछले पांच दिनों में दोगुना से ज्यादा बढ़े मरीज
पिछले पांच दिनों में देश में कोरोना के मरीज दोगुना से ज्यादा बढ़ गए हैं। देश में सात जून को कुल 3,714 नए मामले सामने आए थे। 8 जून 5,233 नए मामले आए जबकि 9 जून को संक्रमितों नए मामलों की संख्या बढ़कर 7,240 हो गई। वहीं 10 जून को नए मामलों की संख्या बढ़कर 7,584 हो गई।
महाराष्ट्र में सामने आये कोविड-19 के 3,081 नये मामले
महाराष्ट्र में पिछले करीब चार महीनों में कोरोना के सबसे ज्यादा 3,081 नए मामले सामने आए। हालांकि संक्रमण से किसी मरीज की जान नहीं गयी। अकेले राज्य की राजधानी मुंबई में 1,956 नए मामले सामने आये। इससे पहले बृहस्पतिवार को राज्य में 2813 नये मामले सामने आये थे और एक मरीज की मौत हो गयी थी। राज्य में फिलहाल 13,329 एक्टिव मरीज हैं।
दिल्ली में कोविड के 655 नए मामले, दो की मौत
दिल्ली में कोरोना वायरस के 655 नए मामले आए और दो मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार दूसरे दिन 600 से ज्यादा नए मामले मिले और संक्रमण दर तीन प्रतिशत से अधिक रही। बृहस्पतिवार को 622 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी, दो मरीजों ने दम तोड़ा था और संक्रमण दर 3.17 फीसदी थी। 655 नए मरीजों के मिलने के बाद कोरोना के कुल मामले 19,11,268 हो गए हैं जबकि अबतक 26,218 लोगों की जान जा चुकी है।