Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus: दिल्ली के हालात पर बोले केजरीवाल, "लॉकडाउन लागू करने की फिलहाल कोई योजना नहीं"

Coronavirus: दिल्ली के हालात पर बोले केजरीवाल, "लॉकडाउन लागू करने की फिलहाल कोई योजना नहीं"

सीएम केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में रविवार को 24 घंटे में कोविड-19 के 22 हजार मामले दर्ज होने की आशंका है। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने की अपील की।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 09, 2022 13:22 IST

Highlights

  • दिल्ली की स्थिति नियंत्रण में- केजरीवाल
  • डेटा के आधार पर कह रहा हूं, अभी लॉकडाउन की जरूरत नहीं
  • आज कोरोना के 22 हजार केस आएंगे- अरविंद केजरीवाल

Coronavirus:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा है कि लॉकडाउन लागू करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। और यदि लोग मास्क पहने के नियम का पालन करते हैं, तो लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। 

सीएम केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में रविवार को 24 घंटे में कोविड-19 के 22 हजार मामले दर्ज होने की आशंका है। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने की अपील की। 

केजरीवाल ने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''कोविड-19 मामलों का बढ़ना चिंता की बात है, लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है। बहुत कम लोग अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। मास्क पहनना बहुत महत्वपूर्ण है। यदि आप मास्क पहनना जारी रखेंगे, तो लॉकडाउन नहीं लगेगा। फिलहाल लॉकडाउन लागू करने की कोई योजना नहीं है।'' 

मुख्यमंत्री ने कहा कि वो उपराज्यपाल अनिल बैजल और केंद्र के साथ मिलकर कोविड की स्थिति पर नजर रख रहे हैं। केजरीवाल ने कहा, ''हमारा प्रयास न्यूनतम पाबंदियां लगाने का है ताकि आजीविका प्रभावित न हो।''

 

इनपुट- भाषा

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement