Highlights
- हिमाचल प्रदेश में कोरोनावायरस के 616 नए मामले
- हिमाचल प्रदेश में कुल 2,939 एक्टिव केस
- जम्मू-कश्मीर के तीन जिलों में मास्क अनिवार्य
Coronavirus: हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 616 नए मामले सामने आए। यह हाल के हफ्तों में एक दिन में संक्रमितों की यह सर्वाधिक संख्या है। वहीं, कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफे के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में तीन जिलों में मास्क को अनिवार्य किया गया है। हिमाचल प्रदेश में अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,91,086 हो गई। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक संक्रमण के कारण कुल 4,129 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। इस समय राज्य में कुल 2,939 मरीज़ उपचाराधीन हैं। पहाड़ी राज्य में पिछले 24 घंटे में 322 मरीज़ बीमारी से ठीक हुए और अब तक कुल 2,83,999 मरीज़ संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
श्रीनगर, गांदरबल और बांदीपोरा जिलों में मास्क पहनना अनिवार्य
उधर, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच संक्रमण पर नियंत्रण के लिए श्रीनगर, गांदरबल और बांदीपोरा में फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को कि केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या सोमवार को बढ़कर लगभग 1,200 हो गई। केंद्र शासित प्रदेश में मई के आखिर में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 50 से कम हो गई थी। अधिकारियों के अनुसार, कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए श्रीनगर, गांदरबल और बांदीपोरा जिलों में फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
पुडुचेरी में कोविड के 245, अरूणाचल में 56 और लद्दाख में 13 नए मामले
वहीं, पुडुचेरी में मंगलवार को कोरोना वायरस के 245 नए मामले मिले जबकि पूर्वोत्तर राज्य अरूणाचल प्रदेश में संक्रमण के 56 और उत्तरी राज्य लद्दाख में 13 मरीजों की पुष्टि हुई। केंद्र शासित प्रदेश में 245 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले 1,69,141 पहुंच गए हैं। प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1220 है जिनमें से 21 संक्रमित अस्पताल में भर्ती हैं और बाकी होम आइसोलेशन में हैं। बीते 24 घंटे में किसी भी मरीज़ के दम तोड़ने की पुष्टि नहीं हुई है लिहाज़ा मृतक संख्या 1963 पर स्थिर है। वहीं 1,65,958 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
ईटानगर में एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अरूणाचल प्रदेश में इस महीने अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 56 मामले मिले हैं जिसके बाद कुल मामले 64,980 हो गए हैं। राज्य निगरानी अधिकारी (SSO) लोबसांग जम्पा ने कहा कि मृतक संख्या 296 पर स्थिर है जबकि संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 248 हो गई है। उन्होंने बताया कि अब तक 64,436 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। लेह में अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में वायरस के 13 और संक्रमित मिलने के बाद कुल मामले 28,648 पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब तक 228 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 75 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। प्रदेश में अब तक 28,345 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।