Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus : एक दिन में 60 लोगों ने गंवाई जान, कुल 3,337 नए मामले सामने आए

Coronavirus : एक दिन में 60 लोगों ने गंवाई जान, कुल 3,337 नए मामले सामने आए

पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 821 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 29, 2022 11:29 IST
Coronavirus sample collection
Image Source : PTI Coronavirus sample collection

Highlights

  • देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 5,23,753 हो गई है
  • एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 17,801 हो गई है

Coronavirus  : देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,337 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,72,176 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से यह जानकारी दी गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 60 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,23,753 हो गई है। वहीं, देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 17,801 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है।

एक्टिव मरीजों की संख्या में 821 की बढ़ोतरी दर्ज की गई

पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 821 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है। अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.71 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.63 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,25,30,622 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 188.65 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। 

पिछले साल 23 जून को संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। 

पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा कर्नाटक में 42 लोगों की हुई मौत

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 60 नए मामले सामने आए, जिनमें कर्नाटक में 42, केरल में 14, दिल्ली और महाराष्ट्र में एक-एक मामला सामने आया। देश में अभी तक संक्रमण से कुल 5,23,753 मरीजों की मौत हुई, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,47,840, केरल के 68,966, कर्नाटक के 40,099, तमिलनाडु के 38,025, दिल्ली के 26,172, उत्तर प्रदेश के 23,506 और पश्चिम बंगाल के 21,201 मरीज थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है। (भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement