Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus: 24 घंटे में 16,159 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी

Coronavirus: 24 घंटे में 16,159 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी

Coronavirus: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, महामारी के कारण 28 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,25,270 हो गयी है।

Edited By: Niraj Kumar
Published : Jul 06, 2022 15:15 IST, Updated : Jul 06, 2022 15:15 IST
Coronavirus
Image Source : INDIA TV Coronavirus

Highlights

  • पिछले 24 घंटे में 28 मरीजों की मौत
  • स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98. 53 प्रतिशत
  • 1 लाख 15 हजार से ज्यादा हुई एक्टिव मरीजों की संख्या

Coronavirus: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,159 नए मामले आने से कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,35,47,809 हो गयी है जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,15,212 पर पहुंच गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, महामारी के कारण 28 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,25,270 हो गयी है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0. 26 प्रतिशत है जबकि कोरोना से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98. 53 प्रतिशत दर्ज की गयी है। 

संक्रमण की दैनिक दर 3.56 प्रतिशत

आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या में पिछले 24 घंटे में 737 की वृद्धि दर्ज की गयी है। संक्रमण की दैनिक दर 3.56 प्रतिशत दर्ज की गयी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3. 84 फीसदी रही। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,29,07,327 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1. 21 प्रतिशत है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 198.20 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। 

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 420 नये मामले 

दिल्ली में कोरोना के 420 नये मामले सामने आये और संक्रमण दर 5.25 प्रतिशत पर पहुंच गयी । दिल्ली में संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गयी है । आंकड़ों में कहा गया है कि संक्रमितों और मरने वालों के नये मामले के साथ ही राजधानी में संक्रमितों और मरने वालों का आंकड़ा क्रमश: 1937433 तथा 26272 हो गया है। आंकड़ों में कहा गया है कि राजधानी में 2938 उपचाराधीन मरीज है, यह आंकड़ा एक दिन पहले 3268 था।  स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में कुछ मामले ओमीक्रोन स्वरूप के बीए.4 तथा बीए5 के भी आये हैं जो बेहद संक्रामक है लेकिन विशेषज्ञों ने कहा है कि इससे दहशत में आने की जरूरत नहीं है क्योंकि इससे गंभीर संक्रमण नहीं होता है।

केरल और महाराष्ट्र में 6-6 मरीजों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में जिन 28 और मरीजों ने जान गंवाई है, उनमें से छह-छह मरीजों की मौत केरल और महाराष्ट्र में हुई। दिल्ली तथा पश्चिम बंगाल में तीन-तीन मरीजों की मौत हुई जबकि गोवा और कर्नाटक में दो-दो तथा हरियाणा, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में एक-एक मरीज की मौत हुई। 

इन राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले

केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल ऐसे राज्य हैं जहां से कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में 50 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई जबकि केरल में नए मामलों में 20 फीसदी की कमी आई है। नए मामलों में केरल को पीछे छोड़ते हुए महाराष्ट्र नंबर वन पर आ गया है। पिछले 24 घंटे में यहां 3,098 पॉजिटिव केस मिले वहीं 4207 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से 6 मरीजों ने जान गंवा दी। 

इनपुट-भाषा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement