Highlights
- पिछले 24 घंटे के अंदर केरल में 13 लोगों की मौत
- दिल्ली में कोरोना के 628 नए मामले सामने आए
- महाराष्ट्र में कोरोना के 2,369 नए मामले सामने आए
Coronavirus: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के कुल 11,793 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,34,18,839 हो गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 96,700 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 27 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,047 हो गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 2,280 की बढ़ोतरी हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोरोना के हालात पर राज्यों के साथ मीटिंग करेंगे।
24 घंटे में 27 मरीजों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 27 मामले सामने आए, जिनमें से केरल में 13, महाराष्ट्र में पांच, दिल्ली तथा पंजाब में तीन-तीन और मध्य प्रदेश, मिजोरम तथा उत्तराखंड में एक-एक मामला सामने आया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं।
दिल्ली में कोरोना के 628 नए मामले, तीन की मौत
राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 628 नए मामले मिले और दैनिक संक्रमण दर 8. 06 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,32,026 तक पहुंच गयी, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 26,256 हो गई है। शनिवार को दिल्ली में कोविड-19 के कारण छह मरीज़ों की मौत हुई, जबकि संक्रमण दर 7.8 प्रतिशत दर्ज की गई थी। शुक्रवार को 1,447 कोविड मामले मिले थे, एक मरीज़ की मौत हुई थी और संक्रमण दर 5. 98 प्रतिशत थी।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,369 नए मामले
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,369 नए मामले सामने आये और पांच मरीजों की मौत हो गई। संक्रमण से मौत के सभी मामले मुंबई से सामने आये। राज्य में कुल संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 79,65,035 हो गई है और मृतकों की संख्या 1,47,910 तक पहुंच गई। पिछले 24 घंटे में 1,402 लोग स्वस्थ हुए, जिसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 77,91,555 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 25,570 हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 125 नए मामले आए
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 125 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 11,53,867 हो गई। रायपुर से 26, दुर्ग से 28, राजनांदगांव से चार, बालोद से एक, बेमेतरा से नौ, कबीरधाम से दो, बलौदाबाजार से सात, महासमुंद से पांच, बिलासपुर से आठ मामले सामने आए हैं।
इनपुट-भाषा