Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Corona Virus Update: कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी, एक दिन में 2380 लोग हुए संक्रमित

Corona Virus Update: कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी, एक दिन में 2380 लोग हुए संक्रमित

कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4.49 करोड़ पहुंच चुके हैं। वहीं बीते 24 घंटे में संक्रमण के कारण 15 लोगों काी मौत हो गई है। इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,659 हो गई है।

Written By: Avinash Rai
Published : May 07, 2023 12:32 IST, Updated : May 07, 2023 12:32 IST
Corona Virus Update Corona slows down 2380 people infected in one day
Image Source : PTI कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी

Corona Virus Update: देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार देश में एक बार फिर धीमी पड़ने लगी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,380 नए मामले सामने आए हैं। वहीं देश में एक्टिव मामलों की संख्या एक दिन पहले 30,041 थी जो घटकर 27,212 पहुंच चुकी है। कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4.49 करोड़ पहुंच चुके हैं। वहीं बीते 24 घंटे में संक्रमण के कारण 15 लोगों काी मौत हो गई है। इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,659 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग का डेटा

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए डेटा के मुताबिक एक्टिव मामलों की संख्या 27,212 है जो कुल संक्रमणों का 0.06 फीसदी है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने इस बाबत कहा कि राष्ट्रीय कोविड 19 से ठीक होने की दर 98.75 फीसदी दर्ज की गई है। बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,44,10,738 पहुंच चुकी है। वहीं मृत्यु दर 1.18 फीसदी थी। बता दें कि महाराष्ट्र में भी कोरोना वायरस के 176 नए मामलों की पुष्टि की गई है। इस बाबत स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी साझा की है।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण

स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि महाराष्ट्र में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 81,67,342 हो गई जबकि मृतक संख्या बढ़कर 1,48,536 पर पहुंच गई। उसने बताया कि मुंबई में कोविड-19 के 47 नये मामले सामने आये। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 487 मरीज ठीक हुए, जिससे महाराष्ट्र में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 80,16,930 हो गई है और अब राज्य में 1,876 उपचाराधीन मामले हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail