Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भारत में आज मिले 5,676 नए कोरोना मरीज, Covid-19 संक्रमितों की संख्या हुई 37 हजार के पार

भारत में आज मिले 5,676 नए कोरोना मरीज, Covid-19 संक्रमितों की संख्या हुई 37 हजार के पार

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5,676 नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में अब कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 37,093 हो गई है।

Edited By: Kajal Kumari
Published : Apr 11, 2023 11:09 IST, Updated : Apr 11, 2023 13:14 IST
corona virus in india- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO आज मिले कोरोना के 5,676 नए मरीज

Corona Virus In india Updates: भारत में पिछले दिनों की तुलना में आज दैनिक कोविड -19 मामलों में मामूली कमी दर्ज की गई है और पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 5,676 नए मरीज मिले हैं। सोमवार को कोविड के 5,880 नए मामले सामने आए थे और आज मरीजों की संख्या और कम हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 37,093 है।

कोरोना से संक्रमित कुल 44,200,079 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं और रिकवरी दर बढ़कर 98.73% हो गई है। इस बीच, देश में पिछले 24 घंटों में 21 मौतें हुईं, जिससे मरने वालों की संख्या 53,10,00 हो गई। कोविड से फिलहाल मृत्यु दर 1.19% है।

यूपी में एक दिन में मिले 176 कोरोना मरीज

लखनऊ में एक दिन में कोविड के 61 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पूरे प्रदेश में इसी अवधि में 176 नए मामले सामने आए। सोमवार के ताजा उछाल के साथ, राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1,282 हो गई है। गौतम बुद्ध नगर में 302 सक्रिय मामले हैं, इसके बाद लखनऊ में 273, गाजियाबाद में 164, वाराणसी में 53 और प्रयागराज में 23 हैं।

नोएडा में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। 24 घंटे में यहां कोरोना के 70 नए केस सामने आए है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 318 हो गई है। 12 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है। नोएडा में कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग को भी चिंता में डाल दिया है। 11 और 12 अप्रैल को जिला अस्पताल में मॉक ड्रिल का कार्यक्रम रखा गया है।

देश के कई राज्यों में कोराना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं, जिसने केंद्र सरकार की चिंता फिर से बढ़ा दी है। सभी अस्पतालों में कोरोना से बचाव के लिए सोमवार और मंगलवार को मॉक ड्रिल कराया गया है। वहीं, केरल-हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए नया गाइडलाइन जारी किया गया है। 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement