Corona Virus In india Updates: भारत में पिछले दिनों की तुलना में आज दैनिक कोविड -19 मामलों में मामूली कमी दर्ज की गई है और पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 5,676 नए मरीज मिले हैं। सोमवार को कोविड के 5,880 नए मामले सामने आए थे और आज मरीजों की संख्या और कम हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 37,093 है।
कोरोना से संक्रमित कुल 44,200,079 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं और रिकवरी दर बढ़कर 98.73% हो गई है। इस बीच, देश में पिछले 24 घंटों में 21 मौतें हुईं, जिससे मरने वालों की संख्या 53,10,00 हो गई। कोविड से फिलहाल मृत्यु दर 1.19% है।
यूपी में एक दिन में मिले 176 कोरोना मरीज
लखनऊ में एक दिन में कोविड के 61 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पूरे प्रदेश में इसी अवधि में 176 नए मामले सामने आए। सोमवार के ताजा उछाल के साथ, राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1,282 हो गई है। गौतम बुद्ध नगर में 302 सक्रिय मामले हैं, इसके बाद लखनऊ में 273, गाजियाबाद में 164, वाराणसी में 53 और प्रयागराज में 23 हैं।
नोएडा में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। 24 घंटे में यहां कोरोना के 70 नए केस सामने आए है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 318 हो गई है। 12 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है। नोएडा में कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग को भी चिंता में डाल दिया है। 11 और 12 अप्रैल को जिला अस्पताल में मॉक ड्रिल का कार्यक्रम रखा गया है।
देश के कई राज्यों में कोराना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं, जिसने केंद्र सरकार की चिंता फिर से बढ़ा दी है। सभी अस्पतालों में कोरोना से बचाव के लिए सोमवार और मंगलवार को मॉक ड्रिल कराया गया है। वहीं, केरल-हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए नया गाइडलाइन जारी किया गया है।