Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Corona Updates: देश में कोरोना के आए 20 हजार से ज्यादा मामले, इतने लोगों की हुई 24 घंटे में मौत

Corona Updates: देश में कोरोना के आए 20 हजार से ज्यादा मामले, इतने लोगों की हुई 24 घंटे में मौत

Corona Updates: देश में कोरोना के 20,044 नए मामले आए हैं, जबकि इस वायरस ने 24 घंटों में 56 लोगों की जान ले ली। देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,044 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,37,30,071 हो गई है।

Edited By: Sushmit Sinha @sushmitsinha_
Published : Jul 16, 2022 12:01 IST, Updated : Jul 16, 2022 12:01 IST
Corona Updates
Image Source : PTI Corona Updates

Highlights

  • देश में कोरोना के आए 20 हजार से ज्यादा मामले
  • 24 घंटे में हुई 56 लोगों की मौत
  • देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,37,30,071 हो गई है

Corona Updates: देश में कोरोना के 20,044 नए मामले आए हैं, जबकि इस वायरस ने 24 घंटों में 56 लोगों की जान ले ली। देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,044 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,37,30,071 हो गई है। वहीं, देश में वो मरीज जिनका इलाज चल रहा है की संख्या अब बढ़कर 1,40,760 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 56 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,660 हो गई। देश में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,40,760 हो गई है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,687 की बढ़ोतरी हुई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर अब 98.48 प्रतिशत है।

200 करोड़ वैक्सीनेशन के करीब भारत

जबकि आंकड़ों के अनुसार, रोजाना संक्रमण दर 4.80 प्रतिशत, और साप्ताहिक संक्रमण दर 4.40 प्रतिशत है। देश में अब तक कुल 4,30,63,651 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और कोरोना से मृत्यु दर 1. 20 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोरोना वैक्सीन की 199.71 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थीं। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे। संक्रमण से जिल 56 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 27 केरल से, 10 महाराष्ट्र से, पांच पश्चिम बंगाल से, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश से दो-दो और असम, बिहार, कर्नाटक, पंजाब, सिक्किम, तमिलनाडु और उत्तराखंड से एक-एक मरीज हैं।

फ्रांस में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड

फ्रांस में देश के राष्ट्रीय दिवस से एक दिन पहले कोविड के 1,27,642 नए मामले सामने आए। मेडिकल एक्सपर्ट यहां ओमिक्रॉन के सबवेरिएंट BA.4 और BA.5 के प्रसार के साथ देश में महामारी की 7वीं लहर की चेतावनी दे रहे हैं। इस समय लगभग 19,580 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 1,184 को क्रिटिकल केयर सेवाओं में भर्ती कराया गया था। बुधवार को देश में कोरोना से कुल 104 मौतें दर्ज की गईं जबकि कुल मौतों का आंकड़ा 8 जुलाई को 1.5 लाख की संख्या को पार कर गया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement