Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Corona Update: फिर से डराने लगी है कोरोना की तेज रफ़्तार, 24 घंटों में सामने आए इतने मामले

Corona Update: फिर से डराने लगी है कोरोना की तेज रफ़्तार, 24 घंटों में सामने आए इतने मामले

Corona Update: कोरोना से ठीक हो चुके लोगों का आंकड़ा अब 4 करोड़ 27 लाख 49 हजार 56 पहुंच चुका है। पिछले 24 घंटों में 98.59% की दर के साथ 13,029 लोग कोविड के संक्रमण से उबर गए हैं।

Edited by: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : June 24, 2022 10:40 IST
Corona Update
Image Source : INDIA TV Corona Update

Highlights

  • पिछले 24 घंटों 4.32% की दर से हुई है कोरोना केसों में बढ़ोत्तरी
  • पिछले 24 घंटों में 13 संक्रमितों ने अपनी जान भी गंवाई है
  • पिछले 24 घंटों में 13,029 लोग कोविड के संक्रमण से उबरे हैं

Corona Update: कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। देश में बढ़ते संक्रमण और तेज होती रफ्तार अब डराने लगी है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमण के 17336 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना की सुपर स्पीड के बीच एक्टिव केस की तादाद भी बढ़ती जा रही है. कोरोना के नए मामलों में आई तेजी के साथ ही देश में एक्टिव केस की तादाद भी बढ़कर 90 हजार के करीब पहुंच चुकी है। 

 4.32% की दर से हुई मामलों में बढ़ोत्तरी 

स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमण 4.32% की बढ़ोत्तरी के साथ 17336 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में 13 संक्रमितों ने अपनी जान भी गंवाई है। जिसके साथ ही कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 5 लाख 24 हजार 954 हो चुका है। वहीं कोरोना से ठीक हो चुके लोगों का आंकड़ा अब 4 करोड़ 27 लाख 49 हजार 56 पहुंच चुका है। पिछले 24 घंटों में 98.59% की दर के साथ 13,029 लोग कोविड के संक्रमण से उबर गए हैं।

अब तक लगाई गई हैं 196.75 करोड़ वैक्सीन की डोज 

वहीं अगर बात करें कोविड टेस्टों की तो पिछले 24 घटों में सरकार ने 4,01,649 टेस्ट किए वहीं अब तक देशभर में  85.98 करोड़ (85,98,95,036) कोविड टेस्ट किये गए हैं। इसके साथ ही देशभर में 196.75 करोड़ (1,96,77,33,217) वैक्सीन की खुराक लगाई जा चुकी हैं। जिसमें 12 से 14 उम्रवर्ग के बच्चों को वैक्सीन की 3.61 करोड़ डोज लगाई गई हैं। वहीं 10 अप्रैल 2022 से लगाई जा रही तीसरी डोज की अब तक (4,31,41,450) खुराकें लगाई जा चुकी हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement