नई दिल्ली: चीन समेत दुनियाभर से कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं। चीन में कोरोना ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। इस बीच पीएम मोदी ने देशवासियों से कोरोना को लेकर सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने आज 'मन की बात' कार्यक्रम के 96वें एपिसोड में देशवासियों से कहा, 'दुनिया के कई देशों में कोरोना बढ़ रहा है। इसलिए हमें मास्क और हाथ धोने जैसी सावधानियों का खास ख्याल रखना है।'
कोरोना को लेकर अलर्ट मोड में भारत
कोरोना महामारी से देश के हालात फिर से खराब न हों, इसलिए भारत पहले से ही अलर्ट मोड में नजर आ रहा है। केंद्र सरकार पहले ही चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और हांगकांग से आने वाले इंटरनेशनल यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर चुकी है। चीन में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, इसलिए चीनी यात्रियों पर ज्यादा नजर रखी जा रही है। सरकार भारतीयों से लगातार अपील कर रही है कि भीड़-भाड़ में जाने से जितना बच सकें, उतना बचें और कोविड गाइडलाइंस का पालन शुरू कर दें।
भारत में बीते 24 घंटे में 236 नए कोरोना के मामले
भारत में कोरोना के नए केसों की बात करें तो बीते 24 घंटे में 236 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या 3424 है। एयरपोर्ट पर सावधानी बरती जा रही है। आईजीआई दिल्ली एयरपोर्ट पर औसतन लगभग 25,000 यात्री आते हैं, जिनमें से 500 यात्रियों का परीक्षण किया जा रहा है। पहले दिन के अंत तक, जेनस्ट्रिंग्स ने लगभग 110 परीक्षण किए थे। जेनस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक सेंटर की संस्थापक डॉ. गौरी अग्रवाल ने ये जानकारी दी है।